अवधूत मंदिर आश्रम श्रीजी वाटिका में रक्तदान शिविर का आयोजन

0
19

उत्तराखंड हरिद्वार बृहस्पतिवार 28 नवंबर 2024

कल दिनांक 27 नवंबर 2024 को प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक शंकर आश्रम चौक के पास प्राचीन श्री अवधूत मंदिर आश्रम के अंदर स्थित श्रीजी वाटिका में ज्वालापुर के मशहूर व्यवसाय व समाजसेवी रतन जी साड़ी , रतनजी गारमेंट्स तथा श्रीजी वाटिका के मालिक श्री मोहित अग्रवाल जी , blood वालंटियर संगठन तथा होटल लैंडमार्क के मालिक श्री विक्रम गुलाटी जी के नेतृत्व में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 54 यूनिट रक्तदान हुआ |

इस अवसर पर बोलते हुए blood वॉलिंटियर्स के श्री विक्रम गुलाटी जी ने बताया कि यह उनके संगठन  के द्वारा 395 रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जो कि पिछले 14 साल से निरंतर चल रहा है | उनके संगठन के द्वारा अब तक कुल 25000 यूनिट रक्तदान किया जा चुका है | उन्होंने बताया इमरजेंसी में भी हम लोग रक्त डोनेट करवाते हैं अगर उसे भी जोड़ दिया जाए तो अब तक हम लोग कल 30000 यूनिट से ज्यादा रक्तदान कर चुके हैं |

इस अवसर पर रतन जी साड़ी , रतनजी गारमेंट्स तथा श्रीजी वाटिका के मालिक श्री मोहित अग्रवाल जी ने बताया आज का यह शिविर उनके नाना जी स्वर्गीय श्री रतनलाल मेहता जी की 40 में पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी याद को इस तरह से मनाते हुए आयोजित किया गया है |

इस अवसर पर हरिद्वार की श्री गंगा सभा के सचिव श्री तन्मय वशिष्ठ जी ने ब्लड डोनेट करने वालों को प्रमाण पत्र प्रदान किया |

इस रक्तदान शिविर के आयोजन में श्रीजी वाटिका के श्री अशोक चौहान , blood वालंटियर के श्री अनिल अरोड़ा , कविराज , ममता अग्रवाल , सुनील गुलाटी , प्रशांत अरोरा , मनीष लखानी तथा डॉक्टर संदीप का विशेष सहयोग रहा |

Report  : Amit Kulshrestha

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here