HaridwarUTTRAKHANDदेश

अग्नि वीरों को मिलेगा सीआईएसएफ और बीएसएफ में 10 फीस दी आरक्षण

सिर्फ 25% अग्नि वीर Army में स्थाई होंगे

उत्तराखंड हरिद्वार शुक्रवार 12 जुलाई 2024 ,

केंद्रीय गृह मंत्रालय के फैसले के आधार पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( CISF ) और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के प्रमुखों ने अग्नि वीरों को लेकर जारी ताजा बहस के दौरान घोषणा की है की जवानों के 10% पद  Army के पूर्व अग्नि वीरों के लिए आरक्षित होंगे |

सीआईएसफ महानिदेशक नीना सिंह ने कहा गृह मंत्रालय ने पूर्व अग्नि वीरों के बारे में महत्वपूर्ण फैसला किया है | पूर्व अग्नि वीरों को शारीरिक जांच के दौरान आयु सीमा में छठ के अलावा अन्य छूट भी मिलेगी | भारती के पहले साल में आयु छूट सीमा 5 वर्ष होगी जबकि बाद के वर्षों में यह सीमा 3 साल होगी |

सीआईएसफ सुनिश्चित करेगी की पूर्व अग्निवेश का फायदा उठा सके | इससे सीआईएसफ को भी फायदा मिलेगा | उन्हें पहले से ही प्रशिक्षित और अनुशासित जवान मिलेंगे |

बीएसएफ के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने कहा में अग्नि वीरों के पास 4 वर्ष का अनुभव होगा | बीएसएफ के लिए भर्ती बेहद लाभकारी है क्योंकि हमें प्रशिक्षित युवा मिलेंगे | छोटी ट्रेनिंग के बाद हम इन्हें सीमाओं पर तैनात कर सकेंगे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×