HaridwarUTTRAKHANDदेश

जम्मू में आतंकियों को खत्म करने के लिए 80 किलोमीटर क्षेत्र में army तैनात

भारतीय army की 6 कंपनियां तैनात हुई

उत्तराखंड हरिद्वार बृहस्पतिवार 18 जुलाई 2024

जम्मू कश्मीर के जम्मू संभाग में लगातार हो रहे आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने उनको खत्म करने के लिए बड़े ऑपरेशन की तैयारी की है | जम्मू संभाग के छत्र कलाम से लेकर लोहे मल्हार के बीच 80 किलोमीटर के क्षेत्र में 48 स्थान को चिन्हित कर ऊंची पहाड़ियों पर  army , अर्ध सैनिक बलों व पुलिस को तैनात किया गया है |

कठुआ जिले के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में आतंकियों और उनके मददगारों के सफाई के लिए  army की 6 कंपनियों को तैनात किया जा चुका है | सामरिक दृष्टि से इसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है  | उधमपुर जिले से लगे हुए कोचरू गला , बनी सबडिवीजन के डागर और दुग्गन के पहाड़ी चोटियों पर आर्मी की स्थाई पोस्ट तैयार की गई है | बदनौता समेत डोडा में आतंकी जंगलों मैं छिपकर और पहाड़ी चोटियों का इस्तेमाल कर सुरक्षा बलों पर हमले कर रहे हैं |  आर्मी ने इन आतंकियों को इन्हीं जंगलों में तलाश कर ढेर करने के लिए ऑपरेशन तेज किया है | खुफिया सूत्रों की जानकारी के अनुसार आर्मी ने उन ठिकानों पर फिर से अपना डेरा जमा लिया है जहां से 1990 के दौरान आतंकवाद के चरम पर होने के बाद आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया था |

आतंकी हमले या मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों की अतिरिक्त टुकड़ियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही फरार हो जाते हैं , लेकिन अब भगाने का मौका नहीं मिलेगा | पहाड़ी चोटियों से आर्मी हर गतिविधि पर नजर रखेगी | साथ ही किसी भी इलाके में तत्काल पहुंचने और आतंकियों को ढेर करने के लिए भी आर्मी तैयार है |

डोडा जिले के दिशा के जंगलों में 20 , 25 आतंकी ऊंचाई वाले स्थान पर बने बकर वालों के अस्थाई निवास में छिपे हुए हैं और बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है | सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मंगलवार रात को 4 घंटे के अंतराल में दो मुठभेड़ हुई थी | संक्षिप्त गोलाबारी के बाद आतंकी जंगल में जा छिपे हैं | सुरक्षा बलों ने बुधवार को तलाशी अभियान के दौरान गौर इलाके से दो  mortar shell  बरामद किए हैं | जंगलों में  dog squad , हेलीकॉप्टर , ड्रोन और विशेष पैरा कमांडो के साथ अतिरिक्त सुरक्षा बल दहशतगरों की तलाश में जुटे हैं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×