HaridwarUTTRAKHANDदेश

पूजा खेडेकर मामला सामने आने के बाद यूपीएससी के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

उत्तराखंड हरिद्वार रविवार 21 जुलाई 2024

प्रशिक्षु आईएएस अफसर पूजा खेडेकर का मामला सामने आने के बाद संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)  पर उठ रहे सवालों के बीच संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष मनोज सोनी ने इस्तीफा दे दिया है | अपना कार्यकाल पूरा होने से 5 साल पहले ही पद छोड़ने वाले अध्यक्ष ने त्यागपत्र में निजी वजह से त्यागपत्र देने की बात कही है | मनोज सोनी का कार्यकाल 15  May 2029 तक था |

पूजा के फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र सत्ता और विशेष अधिकारों के काट दुरुपयोग के मामले सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के फर्जी प्रमाण पत्रों के इस्तेमाल के दागों की बाढ़ सी आ गई है | सूत्रों का दावा है कि मनोज सोनी के इस्तीफा का पूजा मामले से कोई संबंध नहीं है | मनोज सोनी ने करीब 15 दिन पहले इस्तीफा दिया था लेकिन इसे अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है | मनोज सोनी ने 28 जून 2017 को आयोग के सदस्य के रूप में पदभार संभाला था | वह 16  May 2023 को संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष बने थे |

पूजा खेडेकर ने 29 अप्रैल को बताया था की यूपीएससी के अध्यक्ष मनोज सोनी ने 26 अप्रैल 2023 को उनका साक्षात्कार लिया था | पांच सदस्य साक्षात्कार बोर्ड ने पूजा को साक्षात्कार में 275 में से 184 अंक दिए थे | पूजा ने बताया था मनोज सोनी ज्यादातर सवालों के जवाबों पर सहमति में सिर हिला रहे थे | साक्षात्कार में ज्यादातर चर्चा हुई , अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर कोई सवाल नहीं था , कोई विवादास्पद विषय भी नहीं पूछा गया था |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×