HaridwarUTTRAKHANDदेश

सावन का पहला सोमवार आज , शिवालय सजाए गए

उत्तराखंड हरिद्वार सोमवार 22 जुलाई 2024

श्रावण मास के अवसर पर आज सोमवार 22 जुलाई से शिव भक्त शिवालयों में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करेंगे | धर्मानगर के दक्ष मंदिर कनखल , तिल बंदेश्वर मंदिर , बिल्केश्वर मंदिर , नीलेश्वर महादेव मंदिर समेत सभी शिवालय रविवार देर शाम तक सजा दिए गए हैं |

वहीं दक्षिण काली मंदिर में भगवान कैलाशेश्वर मंदिर में विशेष अनुष्ठान की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं | पूरे एक मस्तक इस मंदिर में अभिषेक चलता रहेगा | अनुष्ठान के दौरान सोमवार की देर शाम करीब 8:00 से पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाश आनंद महाराज मौन साधना के साथ ही पंचामृत से भगवान का अभिषेक शुरू करेंगे |

श्रावण मास में चरण पादुका मंदिर पर पूरे महीने दरबार सजाया जाता है | इसमें अटूट भंडारे के प्रसाद का वितरण और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज शिष्यों को श्रावण मास के पुनीत अवसर पर दीक्षा देते हैं | इस पूजन विधान के दौरान देश भर से लोग आस्था के साथ धर्म नगरी में पहुंचते हैं |

मान्यता है कि श्रावण मास भगवान शिव हिमालय छोड़कर दक्षिणेश्वर महादेव के रूप में ब्रह्मांड का संचालन करते हैं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×