HaridwarUTTRAKHANDदेश

कावड़ मेले के लिए जीआरपी ने भी की तैयारी

पूरे क्षेत्र को 5 Zone , 6 Sector बांटा गया

उत्तराखंड हरिद्वार सोमवार 22 जुलाई 2024

कावड़ मेल को कुशलता पूर्वक संपन्न करने के लिए जीआरपी ने भी दो सुपर zone , 3 zone और 6 सेक्टर मैं क्षेत्र को विभाजित किया गया है | सभी स्थानों पर फोर्स को नियुक्त कर दिया गया है | पुलिस अधीक्षक जीआरपी सरिता डोभाल ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन फोर्स को ब्रीफ किया |

एसपी सरिता डोभाल ने कहा की कावड़ यात्रियों के साथ विनम्र व्यवहार रखते हुए उनके सुगम व सुरक्षित रेल आवागमन के लिए समर्पित भाव से ड्यूटी करें | सजग व सतर्क रहें | मेले के दौरान सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए |

उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर नियुक्त सभी कर्मियों को ट्रेन से संबंधित सभी जानकारी होनी चाहिए | स्टेशन या ट्रेन में कोई भी संदीप वस्तु या बाग इत्यादि मिलने पर तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचना दें | कोई विवाद उत्पन्न होने पर उसे अपने स्तर से समाधान करने और समाधान न होने पर सूचना आला अधिकारियों को देने के लिए भी निर्देशित किया | इस दौरान सीओ स्वप्निल मुयाल सहायक सेनानायक बलजीत भाकुनी आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त हरि सिंह रावत प्रतिसार निरीक्षक बिपेन्द्र सिंह एस ओ देहरादून T S Rana आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह एस ओ जीआरपी हरिद्वार अनुज सिंह मौजूद रहे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×