World

नेपाल में विमान हादसा

18 लोगों की मौत पायलट की हालत गंभीर

उत्तराखंड हरिद्वार बृहस्पतिवार 25 जुलाई 2024

नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान उड़ान भरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया | आज से मैं 18 लोगों की जान चली गई | पोखरा जा रहा है निजी शौर्य एयरलाइन के इस विमान में भीषण आग लग गई जिससे विमान में सवार 19 लोगों में से सिर्फ एक पायलट की जान ही बच पाई है | वह गंभीर रूप से घायल हैं |

मां के पायलट मनीष शाह के गंभीर रूप से घायल हो गए हैं | विमान नियमित रखरखाव सेवा के लिए पोखरा जा रहा था जो गलत दिशा में मुड़ गया था |

हवाई अड्डा प्रवक्ता प्रेम नाथ ठाकुर ने बताया की टेक ऑफ करते ही विमान रनवे से बाहर निकल गया और तुरंत ही उसमें आग लग गई जिसे तत्काल बुझाया गया | मरने वालों में 15 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि तीन की मौत स्थानीय अस्पताल में इलाज के दौरान हुई | अमित को मैं 15 कर्मचारी एक नेपाली महिला वी एक यमन का नागरिक है | विमान हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग मारे गए हैं जिसमें एक बच्चा भी है | एयरलाइन के टेक्नीशियन मनु राज शर्मा उनकी पत्नी त्रिज्या खातीवाला और उनके चार वर्षीय बेटे आधी राज शर्मा की मृत्यु हो गई |

दुर्घटना के बाद प्रधानमंत्री  K P Sharma Auli और गृहमंत्री रमेश लेख अलग-अलग समय पर घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली | उन्होंने रात कार्य के लिए जरूरी निर्देश भी दिए | प्रधानमंत्री ने कहा कि वह विमान दुर्घटना में हुई जनहानि से बहुत दुखी हैं |

नेपाल का हवाई सुरक्षा रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है | अगस्त 1955 में पहली हवाई दुर्घटना के बाद से यहां हवाई हादसों में 914 लोग मारे गए हैं | 15 जनवरी 2023 को पोखरा में यति एयरलाइंस के विमान हादसे में सभी 72 लोग मारे गए थे इनमें से पांच भारतीय थे | जुलाई 1992 में थाई एयरवेज का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से 113 लोग और सितंबर 1992 में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से 167 लोग मारे गए थे | 29 May 2022 को हुए हादसे में तारा एयरलाइंस के विमान में सवार सभी 22 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें से चार भारतीय थे 2016 में इसी विमानन कंपनी के सभी 23 लोग मारे गए थे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×