World

फ्रांस में ओलंपिक उद्घाटन से पहले रेल लाइनों पर हमला

पेरिस को शेष फ्रांस व पड़ोसी देश से जोड़ने वाला नेटवर्क बाधित आगजनी

उत्तराखंड हरिद्वार शनिवार 27 जुलाई 2024

ओलंपिक खेलों के भव्य उद्घाटन से कुछ घंटे पहले ही फ्रांस की राजधानी पेरिस में हाई स्पीड रेल नेटवर्क पर कई जगह हमला और आगजनी की गई | इससे पेरिस का शेष फ्रांस और पड़ोसी देश से जोड़ने वाला रेल नेटवर्क बाधित हो गया | लगभग 8 लाख लोग इससे प्रभावित हुए | फ्रांस की सरकारी रेल कंपनी SNCF ने बताया कई स्टेशन पर आगजनी हुई है | कई रेल लाइनों को निशाना बनाकर किए गए इन दुर्भावना पूर्ण हमले के चलते ओलंपिक से ठीक पहले ट्रेन परिचालन रुकावट का शिकार हो गया जो सोमवार से पहले सुचारू होना मुश्किल है |

फ्रांस के प्रधानमंत्री गेब्रियल एटल ने इस हमले को भीतर घाट बताते हुए कहा कि यह पूर्व नियोजित था | हालांकि इसमें जान माल की नुकसान की सूचना नहीं है | प्रधानमंत्री ने कहा इस हमले का एकमात्र लक्ष्य हाई स्पीड रेल नेटवर्क को पंगु बनाना है | हमला करने वालों ने ओलंपिक के उद्घाटन से चंद घंटे पहले रणनीतिक रूप से उत्तर  ,  पूर्व व पश्चिम के मुख्य मार्गो को निशाना बनाया | विश्व स्तर पर इन खेलों के लिए पेरिस आने की योजना बना रहा है लाखों लोगों पर इसका गंभीर असर होगा | फ्रांस के परिवहन मंत्री Petris Vergretay ने इसे अपराधिक अग्नि कहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×