World

बांग्लादेश में आज कार्यभार संभालेगी अंतरिम सरकार

मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली सलाहकार परिषद में होंगे 15 सदस्य

उत्तराखंड हरिद्वार गुरुवार 8 अगस्त 2024

बांग्लादेश में नोबेल पुरस्कार प्राप्त मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाले अंतरिम सरकार गुरुवार को कार्यभार संभालेगी | यह जानकारी आर्मी चीफ जनरल वकार उज जमा ने दी है | बताया कि सरकार में शामिल लोग गुरुवार को रात 8:00 बजे शपथ लेंगे |

जनरल जमा ने बताया की अंतरिम सरकार की सलाहकार परिषद में 15 सदस्य होंगे और उसके मुखिया मोहम्मद यूनुस होंगे | राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने मंगलवार रात यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया था | राष्ट्रपति ने यह नियुक्ति शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ने के बाद की है | बांग्लादेश के लिए रवाना होने से पहले पेरिस हवाई अड्डे पर यूनुस ने कहा , सरकार के प्रमुख के तौर पर उनकी प्राथमिकता देश में सामान्य स्थिति कायम करने की होगी | देश में स्थिति सामान्य हो और सभी पीड़ितों को न्याय मिले इसके लिए वह पहले दिन से प्रयास करेंगे | इस बीच बांग्लादेश के न्यायालय ने मोहम्मद यूनुस को श्रम कानून के उल्लंघन के लिए दी गई 6 महीने के कारावास की सजा रद्द कर दी है | हसीना सरकार के कार्यकाल में दर्ज मामले में यह सजा दी गई थी |

कई मामलों में सजा पाकर 2018 से घर में कैद देश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की मंगलवार को रिहाई हुई | बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की प्रमुख खालिदा में कहा है कि लोगों ने अपने संघर्ष से असंभव को संभव करके दिखा दिया है | अब गुस्से और बदले की भावना से कार्रवाई नहीं होगी बल्कि प्रेम और शांति से देश का पुनर्निर्माण किया जाएगा | खालिदा की पार्टी भी अंतरिम सरकार का हिस्सा होगी |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×