HaridwarUTTRAKHANDदेश

रुड़की में अवैध रूप से रह रहा बांग्लादेशी पकड़ा

3 महीने पहले अवैध रूप से भारत में घुसा

उत्तराखंड हरिद्वार सोमवार 12 अगस्त 2024

अवैध रूप से भारत में आए एक बांग्लादेशी नागरिक को रुड़की पुलिस ने गिरफ्तार किया है | पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |

शनिवार रात सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के Dhandera मैं लोगों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा तो पुलिस को सूचना दी गई | पुलिस उसे पूछताछ के लिए कोतवाली ले आई | पहले उसने पुलिस को घूमने की कोशिश की , लेकिन पुलिस द्वारा सख्त रूप अख्तियार करने पर उसने बताया , उसका नाम रहीमुल है और बांग्लादेश के Pawna जिले के राजशाही खुलना का निवासी है | उसने बताया 3 महीने पहले चोरी से भारत में घुसा और शनिवार को रुड़की पहुंचा था |

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया जिस जगह से उसको गिरफ्तार किया गया है वह आर्मी क्षेत्र से सटा हुआ है | ऐसे में पुलिस और खुफिया विभाग जनता से पूछताछ कर रहा है |

गिरफ्तार बांग्लादेशी रहीमुल ने 3 महीने पहले पश्चिम बंगाल के बेनापुर बॉर्डर से भारत में घुसा था | कोलकाता से जम्मू तवी ट्रेन से रुड़की पहुंचा था | पुलिस को उसने बताया कि वह यहां पैसा कमाने के लिए आया था | इसके बाद वह अलग-अलग शहरों में गया | पता चला है कि कलियर में उर्स शुरू होने वाला है इसलिए वह रुड़की पहुंचा था |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×