HaridwarUTTRAKHANDदेश

Laos में भारतीय दूतावास ने 47 भारतीयों को छुड़ाया

धोखाधड़ी के लिए किया जा रहा था मजबूर

उत्तराखंड हरिद्वार रविवार 1 सितंबर 2024

Laos लॉस में साइबर घोटाले के लिए गुलाम बनाकर रखे गए 47 भारतीयों को सुरक्षित छुड़ा लिया गया है | Laos के Bokayo प्रांत में फंसे हुए इन लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के लिए मजबूर किया जा रहा था |

Laos स्थित भारतीय दूतावास में शनिवार को बताया की इन भारतीयों को गोल्डन ट्रायंगल विशेष आर्थिक क्षेत्र ( SEZ ) मैं साइबर scam केंद्र में बंधक बनाकर रखा गया था | इनमें से 29 को अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई के बाद लॉस के अधिकारियों ने दूतावास के हवाले किया था | बाकी 18 ने संकट में होने को लेकर दूतावास से संपर्क कर खुद को मुक्त करने की गुहार लगाई थी | इसके बाद दूतावास के अधिकारियों ने उन्हें बचाने के लिए स्थानीय अधिकारियों से संपर्क साधा और राजधानी Viantaine से Bokayo  गए | दूतावास में इन लोगों को फिर Viantaine  पहुंचा वह आवास भोजन उपलब्ध कराया | भारतीय दूतावास ने Laos सरकार से मामले में शामिल अपराधियों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है | दूतावास ने बताया की मुक्त कराए गए भारतीयों की स्वदेश वापसी के लिए Laos अधिकारियों के साथ सभी जरूरी प्रक्रियाएं पहले ही पूरी कर ली गई हैं | बचाए गए 47 लोगों में से 30 पहले ही सुरक्षित स्वदेश लौट गए हैं या रास्ते में हैं | शेष 17 अन्य लोगों की स्वदेश वापसी की व्यवस्था की जा रही है और यह लोग भी जल्द Laos से भारत के लिए रवाना होंगे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×