HaridwarUTTRAKHANDदेश

BHEL ने नौसेना के लिए तैयार की पहली सुपर रैपिड गन माउंट टैंक

BHEL के रक्षा एवं एयरोस्पेस विभाग को नौसेना के लिए 38 टैंक तैयार करने हैं

उत्तराखंड हरिद्वार शनिवार 14 सितंबर 2024

भेल हरिद्वार के रक्षा एवं एयरोस्पेस विभाग ने अपनी पहली अपग्रेड सुपर रैपिड गन माउंट  ( SRGM ) टैंक का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा किया है | भारतीय नौसेना के लिए निर्मित इस टैंक को BHEL के कार्यपालक निदेशक T S Murli ने हरी झंडी दिखाकर उड़ीसा के Balasore के लिए रवाना किया |

कार्यपालक निदेशक T S Murli नहीं बताया कि यह तो देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी | इस टैंक का निर्माण करना प्रत्येक BHEL एंप्लॉय के लिए गौरव का विषय है | उन्होंने बताया कि यह टैंक 35 किलोमीटर के दायरे में हवा और पानी में विभिन्न प्रकार के लक्ष को भेद सकती है |

भारतीय नौसेना की तरफ से BHEL को दिए गए 38 अपग्रेड एसआरजीएम तोपों के ऑर्डर के अंतर्गत अभी तक यह पहली टॉप बनाई गई है | इसके बाद BHEL 37 अन्य तोपों की आपूर्ति करेगा | BHEL पिछले तीन दशकों से भारतीय नौसेना के लिए तोपों का निर्माण कर रहा है | अब तक कुल 44 तोपों की आपूर्ति BHEL की तरफ से भारतीय नौसेना को की जा चुकी है |

इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक , वरिष्ठ अधिकारी , भारतीय नौसेना तथा इटली की सहयोगी कंपनी लियोनार्डो के प्रतिनिधि , रक्षा एवं एयरोस्पेस विभाग की टीम तथा यूनियन एवं संगठन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे |

Report  : Amit Kulshrestha

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×