HaridwarUTTRAKHANDदेश

द ग्रीन लाइन इनीशिएटिव संस्था की ओर से वृक्षारोपण

उत्तराखंड हरिद्वार रविवार 15 सितंबर 2024

आज रविवार 15 सितंबर को प्रातः 7:00 से भेल 5 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र के पास भेल मध्य मार्ग पर द ग्रीन लाइन इनीशिएटिव संस्था की ओर से प्रकृति को हरा-भरा बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया | इस अवसर पर भेल में कार्यरत श्री सुनील कुमार गुप्ता जी के द्वारा भेल के कई नए लोगों को संस्था में जोड़ा गया |

इस कार्यक्रम में एक बालक सानिध्य सिंह जो Mount Litera Zee School स्कूल में कक्षा 6 का छात्र है वह भी बढ़ चढ़कर पौधे लगाने तथा बाद में ट्री गार्ड लगाने में बड़े लोगों की मदद कर रहा था | सानिध्य श्री कुंदन सिंह जी का भतीजा है जो प्रत्येक रविवार इस कार्यक्रम में बहुत एक्टिवली भाग लेते हैं |

इस अवसर पर बोलते हुए श्री सुनील कुमार गुप्ता जी ने कहा कि आज हम वृक्षारोपण के अलावा घरों में जो प्लास्टिक की खट्टी होती है उसको भी रीसाइकलिंग के लिए ले जाएंगे | हम लोग जनमानस से यह कहना चाहते हैं कि प्लास्टिक को दिखाएं नहीं बल्कि इकट्ठा करके हमें दे दे और अगर दे नहीं सकते हैं तो सिर्फ हमें बता दें तो हम घरों से भी इकट्ठा करके उसे रीसाइकलिंग के लिए भेज देंगे | आप सब लोग जानते हैं कि प्लास्टिक कितना खतरनाक है उसे खतरे से निपटने के लिए सभी कोई प्लास्टिक की इकट्ठी करके उसे रीसाइकलिंग के लिए भेजना चाहिए |

इस अवसर पर बोलते हुए श्री गौरव जी ने बताया कि पिछले साल हमने जामुन खरीद कर जामुन भी खूब खाया तथा मैंने अपने घर पर जामुन की गुठली से पौधे बनाकर आज यहां वृक्षारोपण कर रहे हैं | हम लोग राजा जी टाइगर रिजर्व के पास रहते हैं तो हमारी जिम्मेदारी ज्यादा बनती है वातावरण को हरा भरा रखने की जिसके लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है | हम लोगों ने यह वृक्षारोपण शिवालिक नगर चौक से शुरू किया था तथा अभी भगत सिंह चौक तक जाना है | आज भी यह कार्यक्रम लगभग ढाई तीन घंटे तक चला था |

Report  : Amit Kulshrestha

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×