HaridwarUTTRAKHANDदेश

केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को 6 महीने का सेवा विस्तार दिया

30 सितंबर को कार्यकाल पूरा होने जा रहा था

उत्तराखंड देहरादून रविवार 29 सितंबर 2024

उत्तराखंड के मुख्य सचिव राधा रतूड़ी जो पहले ही 6 महीने के सेवा विस्तार पर चल रही थी तथा जिनका कार्यकाल 30 सितंबर को पूरा होने जा रही थी इससे पहले कि वह रिटायर होती उन्हें फिर से एक बार 6 महीने का सेवा विस्तार मिल गया है |

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 1988 बैच की आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी पर एक बार फिर भरोसा जताया है | प्रदेश सरकार ने अगस्त में उन्हें सेवा विस्तार का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था | केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने प्रस्ताव पर मोहर लगाते हुए सेवा विस्तार के आदेश जारी कर दिए हैं | विभाग के अवर सचिव भूपेंद्र पाल सिंह ने अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजकर सेवा विस्तार देने की सूचना दी |

राधा रतूड़ी अब 1 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक मुख्य सचिव रहेगी | केंद्र ने अखिल भारतीय सेवा के नियमों में छूट देते हुए सेवा विस्तार बढ़ाया है | राठौड़ी के कामकाज को लेकर मुख्यमंत्री और सरकार के मंत्री सहज बताए जाते हैं | यही वजह है उनकी सेवाओं को जारी रखने का निर्णय लिया गया |

राधा रतूड़ी 31 जनवरी 2024 को उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव बनी थी | तब उनका सिर्फ दो महीने का कार्यकाल शेष बचा था लेकिन उस समय भी उनका सेवा विस्तार मिल गया था |

Report  : Amit Kulshrestha

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×