HaridwarUTTRAKHANDदेश

सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने पर भी 7 महीने से वेतन का इंतजार कर रहे हैं शिक्षक

उत्तराखंड रुद्रप्रयाग सोमवार 30 सितंबर 2024

रुद्रप्रयाग जनपद में अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल के शिक्षकों को 7 महीने से वेतन नहीं मिला है | आठ विद्यालयों के 35 शिक्षक वेतन के अभाव में आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं परंतु कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है | उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की पर कार्रवाई नहीं हुई |

जनपद में आठ अशासकीय मान्यता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल संचालित हो रहे हैं | इन विद्यालयों में 35 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाएं व कर्मचारी है | पिछले दो-तीन वर्षों से इन विद्यालयों के शिक्षक व कर्मचारियों को नियमित वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है जिस कारण वह आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं | उनका कहना है कि उनकी नियुक्ति अक्टूबर 2005 से पहले की है | विभाग द्वारा नियुक्ति तिथि से 10 वर्षों की संतोषजनक सेवा के उपरांत उन्हें चयन वेतनमान और प्रोन्नत वेतनमान का लाभ मिल चुका है | अब जीपीएफ कटौती की मांग की जा रही है तो विभाग दर किनार कर रहा है और मार्च माह से वेतन रोक दिया गया है | शिक्षकों का कहना है कि वह कई बार जिला स्तर पर विभागीय अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है | यहां तक की सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज करने के बाद स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं आया है | वेतन के अभाव में वह अपने घर परिवार का खर्च वहन नहीं कर पा रहे हैं |

Report  : Amit Kulshrestha

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×