HaridwarUTTRAKHANDदेश

जंगल में पशु चराने गए पिता व पुत्र की ततैया के हमले में मौत

उत्तराखंड टिहरी मंगलवार 1 अक्टूबर 2024

जंगल में पशुओं को चराने गए पिता और पुत्र की ततैया के हमले में मौत हो गई | इस घटना के बाद तूनेता गांव में मातम पसरा हुआ है |

जौनपुर ब्लाक के Tuneta गांव निवासी 47 वर्षीय सुंदरलाल अपने पुत्र अभिषेक उम्र 8 वर्ष के साथ जंगल में गाय बकरी चराने के लिए गए थे | तभी अचानक से ततैया के झुंड ने दोनों पर हमला कर दिया | सुंदरलाल पुत्र को बचाने के लिए उस पर लेट गए , लेकिन ततैया ने दोनों को बुरी तरह से काट लिया | किसी तरह ग्रामीण दोनों को चिकित्सालय मसूरी ले गए जहां डॉक्टरों ने रविवार शाम अभिषेक को घर भेज दिया जबकि सुंदरलाल को अस्पताल में ही भरती रखा | देर रात को अभिषेक की तबीयत बिगड़ी जिससे उसकी मौत हो गई | वहीं अस्पताल में सुंदरलाल ने सोमवार को दम तोड़ दिया | उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है |

ग्राम प्रधान गोविंद सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य पूनम देवी ने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है  | डीएफओ अमित कंवर ने बताया कि जल्द मुआवजा दिया जाएगा |

Report  : Amit Kulshrestha

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×