HaridwarUTTRAKHANDदेश

2 अक्टूबर गांधी जयंती पर परिवहन विभाग का अनूठा अभियान

ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को गुलाब का फूल दिया

उत्तराखंड हरिद्वार बृहस्पतिवार 3 अक्टूबर 2024

2 अक्टूबर गांधी जयंती पर हरिद्वार में परिवहन विभाग ने शहर के विभिन्न चौराहों पर गांधीगिरी दिखाते हुए अनूठा अभियान चलाया | एआरटीओ प्रशासन पंकज श्रीवास्तव और एआरटीओ प्रवर्तन Rashmi Pant टीम के साथ सड़क पर यातायात नियमों का पालन करने वालों को शाबाशी दी जबकि नियमों की अनदेखी कर बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के मिले वाहन चालको गुलाब का फूल देकर शर्मिंदा किया और ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया |

एआरटीओ प्रशासन पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि देश में दोपहिया या चार पहिया वाहन चालक यदि यातायात नियमों का सही तरीके से पालन करें तो हादसे के दौरान होने वाली म्यूट का आंकड़ा काम किया जा सकता है | उन्होंने ऐसे कर चालकों को जिन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी उनसे पूछा कि उन्हें नियम की जानकारी है या नहीं | उन्होंने लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि यदि सुरक्षित जीवन चाहिए तो नियमों के पालन में लापरवाही नहीं करनी चाहिए |

एआरटीओ Rashmi Pant के साथ टीम ने महिला चालकों की निगरानी की जिनमें से अधिकांश तीन सवारी लेकर जाती मिली तथा हेलमेट भी नहीं पहना हुआ था | Rashmi Pant ने उन्हें गुलाब का फूल देकर सुरक्षित यातायात का पाठ पढ़ाया | उन्होंने रानीपुर मोड़ और रोशनाबाद के दो चौराहों पर स्कूटी पर बिना हेलमेट लगाए जा रहे हैं युक्त को रोका और हेलमेट पहनने की नसीहत दी | सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में प्रबंधन टीम में शामिल महिला Car चालक ने सीट बेल्ट नहीं लगाया हुआ था तो एआरटीओ ने उनसे दो टूक सवाल किया कि प्रबंधन वाहन चलाने के दौरान भी करना होता है क्या ? उन्होंने कहा कि नियमों की जानकारी रखें | पूरे दिन चले इस अभियान के दौरान यातायात नियमों को तोड़ने वाले कई लोगों को शर्मिंदा होना पड़ा |

Report  : Amit Kulshrestha

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×