HaridwarUTTRAKHANDदेश

चमोली जिले में ट्रैकिंग पर गई दो विदेशी महिला पर्यटक लापता

6995 मीटर की ऊंचाई पर स्थित चौखंबा 3 की ट्रैकिंग पर गई थी

उत्तराखंड गोपेश्वर शनिवार 5 अक्टूबर 2024

चमोली जिले में स्थित चौखंबा 3 ट्रैकिंग पर गई दो विदेशी महिलाएं वहां फंस गई हैं | शुक्रवार को इंडियन एयर फोर्स के दो हेलीकॉप्टरों ने उनको ढूंढने की बहुत कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका |

6995 मीटर की ऊंचाई पर स्थित चौखंबा पर्वत 3 पर चढ़ने के लिए ब्रिटिश नागरिक Fayjane Mannerus ( 27 ) व अमेरिकी नागरिक Michel Tharessa Davòroke ( 23 ) इंडियन काउंट ट्रेनिंग संगठन से अनुमति लेकर चौखंबा गए थे | 3 अक्टूबर शाम को चढ़ाई के दौरान उनका सामान व अन्य उपकरण का बैग खाई में गिर गया जिससे वह बर्फ से ढके चौखंबा पर्वत पर फंस गए |

उन्होंने पेजर से दूतावास से संपर्क किया | जिला प्रशासन के अनुरोध पर शुक्रवार सुबह इंडियन एयरफोर्स के दो चेतक हेलिकॉप्टर ने सरसावा एयर बेस से उड़ान भरी और चौखंबा 3 पर सर्च अभियान चलाया परंतु पर्यटकों का कुछ पता नहीं चल सका |

इस हादसे पर चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया की सर्च अभियान के लिए एनडीआरएफ की टीम भी देहरादून से रवाना हो गई है |

Report  : Amit Kulshrestha

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×