HaridwarUTTRAKHANDदेश

बहादराबाद नहर पटरी पर भी कावड़ियों की भीड़

जगह-जगह भंडारे व जल की सेवा

उत्तराखंड हरिद्वार सोमवार 29 जुलाई 2024

धर्म नगरी हरिद्वार में कावड़ यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है | शहर में डाक कावड़ ले जाने वाले यात्रियों ने डेरा डाल लिया है | हाईवे पर एक तरफ गंतव्य की तरफ जाने वाले तो दूसरी तरफ गंगाजल लेने आने वाले कावड़ यात्री ही नजर आ रहे हैं | अब तक हरिद्वार से एक करोड़ 21 लाख 40000 कावड़ यात्री 7 दिन में जल भरकर ले जा चुके हैं |

22 जुलाई से शुरू हुए कावड़ मेले में इस बार पहले दिन से ही डाक कावड़ की शुरुआत हो गई थी जबकि पैदल भी काफी संख्या में कावड़ लेकर यात्री रवाना हो रहे हैं | पंचक समाप्त होने के बाद डाक कावड़ ले जाने वालों की संख्या में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुई है | कनखल के बैरागी कैंप में डाक कावड़ यात्रियों के वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग बनाई गई है जहां वाहनों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है | लक्सर की तरफ से होते हुए डाक कावड़ ले जाने वाले वाहनों को बैरागी कैंप में भेजा जा रहा है | ऐसे में लक्सर रोड पर भी भीड़ बढ़ गई है और जाम की स्थिति बन रही है |

बहादराबाद चौक से पुराना रुड़की मार्ग जो नहर के साथ-साथ जाता है जिसे नहर पटरी मार्ग कहा जाता है उस हरिद्वार से जल भरकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों के लिए तथा हरियाणा व पंजाब के कावड़ यात्री वापसी कर रहे हैं | अनेक स्थानों पर पैदल व दुपहिया वाहनों से जाने वाले यात्री अपने गंतव्य स्थल की तरफ जाते हुए मिल जाते हैं |

इस मार्ग पर भी लोकल धार्मिक जनता निजी रूप से वह बहुत से संगठन या कंपनी भंडारा व शीतल पानी की जल सेवा कावड़ यात्रियों के लिए कर रहे हैं | ऐसे ही एक भंडारे पर तेजपाल जी जो एक कंपनी में पिछले 10 साल से कार्यरत हैं उनके द्वारा बताया गया कल 28 जुलाई वह आज 29 जुलाई प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक यह भंडारा लगातार चल रहा है जिसमें कंपनी के सभी लोग अपनी सेवा दे रहे  हैं | रास्ते में कुछ निजी लोग जल वितरण में भी लगे हुए हैं |

जगह-जगह भंडारे व जल की सेवा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×