देश

भेल हरिद्वार में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

6 दिवसीय योग शिविर का समापन समारोह

आज भेल हरिद्वार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तथा 16 जून से 6 दिवस का जो योग शिविर सेक्टर 3 स्वर्ण जयंती पार्क में योग प्रशिक्षक श्री एलएस रावत जी के निर्देशन में प्रतिदिन प्रात 5:30 से 6:30 चलाया जा रहा था इसका समापन समारोह आयोजित किया गया पहले योग प्रशिक्षक श्री एस रावत जी ने योग व प्राणायाम कराया तत्पश्चात मंच संचालन भेल हरिद्वार में वरिष्ठ प्रबंधक श्री शिव प्रकाश जी ने श्री टीएस मुरली जी कार्यपालक निदेशक भेल हरिद्वार को इस अवसर पर बोलने के लिए आमंत्रित किय

इस अवसर पर बोलते हुए श्री मुरली जी कार्यपालक निदेशक ने कहा मैं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 के अवसर पर योग मंडल भेल हरिद्वार द्वारा आयोजित योग एवं प्राणायाम प्रशिक्षण सत्र में यहां उपस्थित होकर अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूं मुझे यह जानकर गर्व महसूस हो रहा है की योग मंडल भेल हरिद्वार पिछले कई वर्षों से योग शिविर का आयोजन कर रहा है जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई की अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 के अवसर पर योग एवं प्राणायाम प्रशिक्षण सत्र 16 जून से शुरू होकर योग प्रशिक्षक श्री एलएस रावत जी के कुशल निर्देशन में प्रतिदिन नियमित रूप से किया गया इसके साथ-साथ भेल हरिद्वार के चिकित्सा विभाग में भी आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग योग प्राणायाम संबंधित विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है मैं योग मंडल के अध्यक्ष और सचिव से अनुरोध करता हूं की स्वामी शिवानंद जी द्वारा स्थापित दिव्या जीवन संघ डिवाइन लाइफ सोसायटी के मार्गदर्शन में आगामी सितंबर माह में भेल हरिद्वार टाउनशिप में आयोजित होने वाले 44 में वार्षिक योग और ध्यान प्रशिक्षण शिविर में अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारियों क की सहभागिता के लिए प्रार्थना करें मै भेल हरिद्वार के बारे में बताना चाहता हूं कुछ उतार-चढ़ाव के बाद आज हमारे पास काफी मात्रा में ऑर्डर हैं और हमें उनका पूरा करना है और उनका पूरा करने के लिए फिटनेस ऑफ माइंड एंड बॉडी बहुत जरूरी है जो कि योग से आती है हमारे पास डिफेंस के काफ़ी ऑर्डर हैं और आर्मी तथा नेवी वाले कहते रहते हैं पिछला पूरा करो आपको नए ऑर्डर और देंगे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 के इस अवसर पर मैं सभी को दैनिक दिनचर्या में योग और प्राणायाम को शामिल करने का सुझाव देता हूं और आप सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता है धन्यवाद

इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री मुरली जी के अलावा श्री रंजन कुमार महाप्रबंधक एवं हेड सीएफ एफ श्री सुनील कुमार सोमानी अध्यक्ष योग मंडल तथा महा प्रबंधक वाणिज्य श्री जेके पुंडीर जी महाप्रबंधक वैक्स तथा श्री ए एन सुधाकर जी महाप्रबंधक फाउंड्री उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×