HaridwarUTTRAKHANDदेश

द ग्रीन लाइन इनीशिएटिव द्वारा पितृपक्ष में दूसरी बार वृक्षारोपण

उत्तराखंड हरिद्वार सोमवार 30 सितंबर 2024

कल रविवार 29 सितंबर को प्रातः 7:00 बजे से भेल मध्य मार्ग पर द ग्रीन लाइन इनीशिएटिव संस्था द्वारा वृक्षारोपण किया गया |

इस अवसर पर बोलते हुए श्री गौरव जी ने बताया कि आज 15 पेड़ लगाए गए हैं जिसमें पीपल की प्रजाति ficus Benjamina  , आंवला और अशोक के पेड़ लगाए गए हैं | ficus Benjamina  की कैनोपी बहुत घनी होती है और यह देखने में बहुत सुंदर लगते हैं | इसमें छोटी चिड़िया की पापुलेशन बहुत होती है | इस वृक्ष की फली छोटी चिड़िया बहुत खाती है | यह पेड़ चिड़िया की संख्या बढ़ाने के लिए लगाया जा रहा है |

श्री गौरव जी ने कहां हम धीरे-धीरे भगत सिंह चौक की तरफ बढ़ते चले जा रहे हैं | भेल की चिमनी से सल्फर डाइऑक्साइड ऑरेंज कलर का धुआं निकलता है उससे जब बारिश होती है तो एसिड रेन ( एसिड की बारिश ) होती है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है | गौरव जी ने कहा हम डेवलपमेंट के विरोधी नहीं है , डेवलपमेंट भी उतना ही जरूरी है लेकिन वृक्षारोपण भी जरूरी है | पेड़ लगाने से यह जो पॉल्यूशन हो रहा है यह पेड़ उसे पॉल्यूशन को कम कर देता है | यह पेड़ ट्रैफिक का साउंड पॉल्यूशन भी काम कर देता है | अगर सड़क के किनारे पेड़ होंगे तो पंछी भी आराम से रह सकेंगे |

Report  : Amit Kulshrestha

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×