HaridwarUTTRAKHANDदेश

द ग्रीन लाइन इनीशिएटिव संस्था द्वारा वृक्षारोपण

बाल विद्या मंदिर सेक्टर 1 कक्षा 12 के छात्रों ने भी भाग लिया

उत्तराखंड हरिद्वार रविवार 7 जुलाई 2024

आज प्रातः 7:00 से द ग्रीन लाइन इनीशिएटिव संस्था की तरफ से बाल विद्या मंदिर सेक्टर वन स्कूल के बच्चे स्कूल के प्रधानाचार्य मैडम संगीता चौहान स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक श्री बृजेश शर्मा जी मैडम मीरा वैश्य उपदेश चौहान जी अन्नपूर्णा मिश्रा जी स्कूल के अध्यापक व स्टाफ के सहयोग से बाल मंदिर स्कूल सेक्टर 1 तथा ET हॉस्टल क्वार्टर के सामने खाली जमीन पर वृक्षारोपण किया गया | इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे कुछ BHEL कर्मचारी तथा द ग्रीन लाइन इनीशिएटिव संस्था के लोगों ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लिया | संस्था के सचिव श्री गौरव कुमार जी की बेटी Prisha Krishna जो की कक्षा 9 की छात्र है , ने जो पौधे लगाए जा रहे थे अन्य लोगों के द्वारा उनकी प्लास्टिक को इकट्ठा करके बाद में एक जगह फेंका उनका कहना था इस प्लास्टिक से प्रदूषण होता है तो इसे यहां नहीं छोड़ा जा सकता |

इस अवसर पर बोलते हुए संस्था के सचिव श्री गौरव कुमार जी ने कहा आज के कार्यक्रम में हमने बाल मंदिर स्कूल के स्टाफ तथा बच्चों का सहयोग मिला है कुछ हमारी सोसाइटी दीप गंगा के वरिष्ठ लोगों का भी मार्गदर्शन मिला है हम लोग मध्य मार्ग के किनारो पर जहां पर ऊपर बिजली के तार नहीं है हम वहां पर वृक्षारोपण करके नेम कॉरिडोर बना रहे हैं साथ में पीपल के पेड़ भी लगा रहे हैं तथा एक भाई साहब के प्लाट में कंस्ट्रक्शन के चलते चार अशोक के पेड़ काटने पड़े थे तो उन्होंने 10 अशोक के पेड़ लगाने का आग्रह किया था | श्री गौरव जी ने कहा हमारे प्रधानमंत्री जी ने कहा है एक पेड़ मां के नाम तो हम इस पर काम कर रहे हैं | श्री गौरव जी ने बताया आज उनके संस्था की तरफ से 60 पौधों का वृक्षारोपण किया जा रहा है |

इस अवसर पर बाल विद्या मंदिर सेक्टर 1 कक्षा 12 पीसीएम ग्रुप के आदित्य यादव , निखिल कुमार , ध्रुव यादव , आयुष कुमार , वंश शर्मा , आर्यन , अनिरुद्ध कक्षा 10 से हिमांशु कुमार द ग्रीन लाइन इनीशिएटिव संस्था की तरफ से जॉइंट सेक्रेटरी मैडम मीनाक्षी जो की क्लासिक क्लासिकल म्यूजिक भी सिखाती हैं आदि ने भाग लिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×