HaridwarUTTRAKHANDदेश

द ग्रीन लाइन इनीशिएटिव व BHEL कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण

उत्तराखंड हरिद्वार रविवार 28 जुलाई 2024

आज द ग्रीन लाइन इनीशिएटिव में बहुत से BHEL कर्मचारी शामिल हुए तथा उनके द्वारा वृक्षारोपण व पहले से लगे हुए वृक्षों की साफ सफाई कार्यक्रम प्रातः 11:00 बजे BHEL सेक्टर 1 रामलीला ग्राउंड में आयोजित किया गया | संगठन के लोगों द्वारा पहले के पौधे जो सुख गए थे उनको निकाल कर नए पौधे लगाए गए |

इस अवसर पर बोलते हुए BHEL कर्मचारी तथा भोजपुरी लोक समिति के श्री राजकुमार यादव जो उत्तर प्रदेश आजमगढ़ के रहने वाले हैं और जिन्होंने 2012 में BHEL मैं ज्वाइन किया था उन्होंने बताया उनके संगठन के द्वारा लगातार वृक्षारोपण किया जा रहा है | हम लोग हर रविवार के दिन इस तरह का आयोजन कहीं ना कहीं करते रहते हैं | अगर वृक्षारोपण है तो हमारा जीवन सुरक्षित है | सावन के इस महीने में हमारे द्वारा सेक्टर 1  ,  3 व लीडो क्लब में वृक्षारोपण किया गया है |

इस अवसर पर द ग्रीन लाइन इनिशिएटिव के श्री गौरव जी ने बताया आज सेक्टर 1 रामलीला ग्राउंड में पुराने पौधे जो सुख गए थे उनको निकाल कर नए वृक्ष लगाए जा रहे हैं और हम लोग आसपास के लोगों से कहेंगे प्रत्येक रविवार को इन पौधों में पानी दें | श्री कुंदन जी ने अच्छे से समझाते हुए कहा सुबह और शाम आते जाते 2 लीटर की बोतल में पानी लाकर पौधों में डाला जाए तो हफ्ते भर में ही काफी पौधों को पानी दिया जा सकता है |

इस अवसर पर भेल में इंजीनियर श्री राधे श्याम सिंह ने कहा वृक्षारोपण से वातावरण शुद्ध होता है | हमारे देश में इस समय वृक्षारोपण चल रहा है और हम आसपास के लोगों से कहेंगे इस अभियान को आगे बढ़ाने में सहयोग करें | इस अवसर पर कैलाश जोशी , विजेंद्र वर्मा , दयाशंकर , राजकुमार यादव , सुनील गुप्ता , जितेंद्र  , अवधेश कुमार , विनोद सिंह , मनोज  , राजीव रंजन , कमलेश आदि उपस्थित रहे |

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×