HaridwarUTTRAKHANDदेश

देहरादून के मिलिट्री अस्पताल को eye रिट्रीवल सेंटर की मान्यता

उत्तराखंड हरिद्वार : देहरादून के गड़ी कैंट स्थित मिलिट्री अस्पताल (MH) को आई रिट्रीवल सेंटर के रूप में मान्यता मिल गई है | यह मध्य कमान का पहला और सशस्त्र बलों का दूसरा जोनल अस्पताल है जहां आई रिट्रीवल सेंटर शुरुआत हुई है | इस केंद्र के शुरू होने से नेत्रदान करने वाले लोगों का कॉर्निया तुरंत प्राप्त कर संग्रहित किया जा सकेगा | वही अधिक से अधिक लोग नेत्रदान करने के लिए भी प्रेरित होंगे |

मिलिट्री अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में अगस्त 2023 में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के तहत ऊतक भंडारण कक्ष की शुरुआत की गई थी | इसके बाद अस्पताल में आई रिट्रीवल सेंटर पंजीकरण के लिए स्वास्थ्य महानिदेशालय में आवेदन किया | इसी साल मार्च में टीम ने अस्पताल का दौरा किया था | टीम ने अस्पताल को तमाम मानकों पर खरा पाया और eye रिट्रीवाल सेंटर के संचालन की अनुमति प्रदान की | MH के कमांडेंट ब्रिगेडियर परीक्षित सिंह के नेतृत्व में नेत्र विज्ञान विभाग की प्रमुख लेफ्टिनेंट कर्नल गगनदीप कौर और ग्रेड विशेषज्ञ मेजर ज्योति ने इस कार्य में अहम योगदान दिया | सेवा के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया की सेवा के मध्य कमान के अंतर्गत कमांड हॉस्पिटल लखनऊ में नेत्र बैंक स्थापित है | ऐसे में MH देहरादून से कॉर्निया संग्रहित कर प्रत्यारोपण के लिए ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से कमांड हॉस्पिटल लखनऊ भेजा जाएगा | इससे चिकित्सकों को विभिन्न युद्ध अभियानों में घायल हुए सैनिकों के साथ ही उनके परिवार और सेवानिवृत्ति सैनिकों को राष्ट्रीय प्रदान करने में मदद मिलेगी | लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीवास्तव ने कहा की कोई भी व्यक्ति अपने जीवन काल में कभी भी नेत्रदान का संकल्प ले सकता है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×