HaridwarUTTRAKHANDदेश

देहरादून में संदिग्ध रेडियोएक्टिव उपकरण की खरीद फरोख्त करते पांच लोग गिरफ्तार

पूर्व आयकर अधिकारी के किराए पर लिए आवास में चल रही थी डील

उत्तराखंड हरिद्वार शनिवार 13 जुलाई 2024

देहरादून में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जो संदिग्ध रेडियो एक्टिव उपकरण की खरीद फरोख्त कर रहे थे | यह डील पूर्व आयकर आयुक्त श्वेताभ सुमन के बंगले पर जिसे आरोपियों ने किराए पर लिया हुआ था की जा रही थी |  उपकरण को भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर भेजा जा रहा है |

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोगों के पास एक रेडियोएक्टिव उपकरण है या पदार्थ है जिसकी खरीद फरोख्त की जा रही है | राजपुर पुलिस को भेजा गया तो मकान में पांच लोग मिले | इनके पास मिले उपकरण पर रेडियोग्राफी कैमरा और निर्माता का नाम बोर्ड  of रेडिएशन एंड आइसोटोप टेक्नोलॉजी , गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया डिपार्टमेंट ऑफ़ एटॉमिक एनर्जी बीएआरसी / बी आर आई टी वाशी कंपलेक्स सेक्टर 20 वाशी नवी मुंबई लिखा हुआ था | एक काले रंग का बॉक्स भी मिला | वह मौजूद लोगों ने बताया कि इसे खोलने पर रेडिएशन फैलने का खतरा हो सकता है |

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ को बुलाया गया | टीम ने विशेष उपकरणों से जांच कर इसमें रेडियोएक्टिव तत्व होने की आशंका जताई | पता चला कि इस उपकरण का प्रयोग बड़ी-बड़ी पाइपलाइन में लीकेज आदि की जांच में किया जाता है | ऐसे उपकरणों का निर्माण भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ( बीएआरसी ) मैं किया जाता है | बीएआरसी को ईमेल से सूचना दी गई तो केंद्र के निर्देश पर नरोरा स्थित परमाणु ऊर्जा संयंत्र की रेडिएशन इमरजेंसी रिस्पांस टीम शुक्रवार को मौके पर पहुंची | टीम ने चार घंटे तक जांच की और बताया कि इसमें रेडियो एक्टिव पदार्थ नहीं है | हालांकि इसमें कुछ अन्य रसायन होने की जानकारी दी गई | अब इसे अगली जांच के लिए बीएआरसी भेजने की सिफारिश की है | मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनके नाम सुमित पाठक निवासी विजयनगर आगरा , तबरेज आलम निवासी बेहद सहारनपुर , सरवर हुसैन निवासी उत्तम नगर रोल नई दिल्ली , जैद अली निवासी जहांगीराबाद भोपाल , और अभिषेक जैन निवासी टॉप रेजिडेंसी करोल भोपाल है जबकि इस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×