देश

देहरादून से सहारनपुर तक बनेगा रेल मार्ग

इस मार्ग पर बनेंगे आठ स्टेशन

उत्तराखंड हरिद्वार बुधवार 3 जुलाई 2024

देहरादून से सहारनपुर रेल लाइन परियोजना का काम तेज हो गया है जो शाकुंभरी देवी होते हुए जाएगी मैदान से लेकर शिवालिक की पहाड़ियों तक अत्याधुनिक तकनीक वाला ड्रोन लीडर सर्वे पूरा हो चुका है सर्वे के आधार पर प्रस्तावित रेल मार्ग का एलाइनमेंट व यार्ड निर्धारण हो चुका है इस रूट में आठ स्टेशन प्रस्तावित है प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार कर जल्द रेल ट्रैक बिछाने के लिए निविदा आमंत्रित की जाएगी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा चुनाव में इस परियोजना की घोषणा की थी रेल लाइन के सर्वे के लिए रेल मंत्री ने 2.3 करोड रुपए का बजट भी जारी कराया था प्रोजेक्ट की डीपीआर 18 महीने में तैयार करने के निर्देश दिए गए थे अभी देहरादून से सहारनपुर जाने के लिए वाया हरिद्वार होकर जाना पड़ता है

नई लाइन नई लाइन के बनने से देहरादून सहारनपुर के बीच 112 किलोमीटर की दूरी घटकर महज 81 किलोमीटर रह जाएगी जबकि यह सफर डेढ़ घंटे में पूरा किया जा सकेगा पहले चरण में सहारनपुर से शाकुंभरी देवी तक 40 किलोमीटर की रेल लाइन बिछाना प्रस्तावित है दूसरे चरण में शाकुंभरी देवी से देहरादून के हरा वाला तक 41 किलोमीटर लंबी लाइन बिछाई जाएगी यह रेल मार्ग शिवालय के पहाड़ियों के बीच से गुजरेगा इस रूट को बनाने में रेलवे को 11 किलोमीटर लंबी टनल और 106 छोटे बड़े पुल बनाने होंगे

रेल मार्ग का निर्माण हाइड्रोलिक कैलकुलेशन के बगैर संभव नहीं है सर्वे टीम ने हाइड्रोलिक कैलकुलेशन पूरा कर लिया है उधर जिन स्थानों पर रेल लाइन बिछाई जा रही है वहां मृदा परीक्षण का कार्य भी पूरा कर लिया गया है मैदान व शिवालिक की पहाड़ियों से लिए गए मिट्टी के सैंपल में किसी प्रकार का कोई अवरोध होने की बात सामने नहीं आई है

इस प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया इस प्रोजेक्ट का फाइनल लोकेशन सर्वे लगभग पूरा है इसमें रेल लाइन से लेकर यार्ड व अन्य सभी जरूरी निर्माण के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है इसी से रेल ट्रैक का एलाइनमेंट तय होगा फाइनल लोकेशन मैं मामूली कार्य शेष है जो जुलाई में पूरा हो जाएगा रेलवे मुख्यालय रिपोर्ट भेज कर आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी

इस रेलवे लाइन पर उत्तर प्रदेश के सीमा क्षेत्र में पिलखनी जंक्शन चिलकाना स्टेशन बीबीपुर डिंडोली हॉट बेहट स्टेशन मां शाकुंभरी देवी स्टेशन तथा उत्तराखंड के सीमा क्षेत्र में नया गांव स्टेशन सुभाष नगर स्टेशन हररावाला जंक्शन होंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×