HaridwarUTTRAKHANDदेश

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित

  1. उत्तराखंड हरिद्वार 15 अगस्त 2024

14 अगस्त 2024 को शाम 7:00 से हरिद्वार के शिवालिक नगर सामुदायिक केंद्र फेज 3 मैं स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सामुदायिक केंद्र समिति शिवालिक नगर द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति ” एक शाम शहीदों के नाम ” आयोजित की गई |

समारोह का शुभारंभ माननीय विधायक आदेश चौहान व समिति अध्यक्ष उमेश शर्मा समिति सचिव भारत भूषण ने समिति के समस्त पदाधिकारी और सदस्यों के सहयोग से किया | इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह का प्रोग्राम हमें आजादी और देश प्रेम के महत्व को समझता है | उन्होंने समिति के प्रयासों की सराहना की | समिति सचिव भारत भूषण ने अपने संबोधन में कहा की समिति को शिवालिक नगर निवासियों का प्रेम और सहयोग मिलता रहा तो भविष्य में भी समिति इस तरह के आयोजन करती रहेगी और उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी | एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में देशभक्ति गीत डांस और कवियों द्वारा कविता प्रस्तुत की गई | कवि Bhudatt Sharma युवा कवि दिव्यांश दुष्यंत , हर्षित कपिल , डॉ मीरा भारद्वाज , Lena banotha , राजकुमारी और पूजा अरोरा ने अपनी कविता के माध्यम से माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया | गायक जयवर्धन , इशांत शर्मा , Meshan Sharma  ने देशभक्ति गीत गाए | राजकुमारी और अंकित के ग्रुप वाले बच्चों ने ग्रुप डांस से देशभक्ति गीतों पर सुंदर प्रस्तुति दी | Lavya और अन्वी आदि ने डांस प्रस्तुति के द्वारा देशभक्ति का खूब रंग जमाया |

इस अवसर पर प्रस्तुति देने वालों कवियों एवं कलाकारों को समिति के द्वारा प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया | माननीय विधायक द्वारा सफल आयोजन हेतु समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया | समिति की तरफ से अतिथियों को तिरंगा पट्टू का पहन कर और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया | संचालन कार्यक्रम संयोजन प्रवीण कपिल ने किया | इस अवसर पर प्रवीण कपिल द्वारा देश प्रेम को लेकर उपस्थित लोगों से प्रश्न भी किए गए जिनका उत्तर देने वालों को समिति की तरफ से उपहार भी दिए गए |

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम को सफल बनाने में सामुदायिक केंद्र समिति के उपाध्यक्ष राकेश शर्मा कोषाध्यक्ष शरद चंद्र सदस्य अवधेश शर्मा , नेपाल गुप्ता , श्रीमती सर्वेश रानी चौहान , रविंद्र चौहान , ओम प्रकाश , जय ओम गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा | इस अवसर पर कांग्रेस नेता राजवीर चौहान , केपी सिंह , महेश प्रताप राणा सीनियर सिटीजन धस्माना जी शिव मंदिर समिति से माथुर जी शशि भूषण पांडे उपेंद्र शर्मा मनीराम सहित सैकड़ो की संख्या में नागरिक उपस्थित रहे | कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षता कर रहे समिति अध्यक्ष उमेश शर्मा ने सभी का धन्यवाद व हार्दिक अभिनंदन करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×