HaridwarUTTRAKHANDदेश

फर्जी तरीके से बने 6 डाक सेवक के खिलाफ मुकदमा

पंजाब हरियाणा के अभ्यर्थी जो डाक सेवक बन गए हिंदी भी लिखनी नहीं आती

उत्तराखंड देहरादून शुक्रवार 4 अक्टूबर 2024

उत्तराखंड में ऐसे लोग डाक सेवक बन गए हैं जिन्हें हिंदी तक लिखनी नहीं आती | ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या सैकड़ो में हो सकती है |

जांच में फर्जी तरीके से डाक सेवक बन 6 अभ्यर्थी सामने आए हैं जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है | डाक विभाग अब सभी अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच कराएगा | डाक विभाग की ओर से प्रदेश के लिए ब्रांच पोस्टमास्टर और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर के 1200 पदों पर भर्ती निकाली गई थी | मेरिट पर रूही भर्ती में अधिकतर अभ्यर्थी पंजाब , हरियाणा और अन्य राज्यों के हैं | इनमें से कई को हिंदी तक लिखनी नहीं आती | ऐसे में सवाल यह उठता है कि उनका चयन कैसे हो गया जबकि उत्तराखंड के युवाओं का मेरिट में नाम तक नहीं था |

हाल ही में यूपी पुलिस ने मेरठ से डाक विभाग की भर्ती परीक्षा में हुए फर्जी खेल का खुलासा किया था | एसटीएफ ने गैंग के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया था जिस अंदाज लगाया जा रहा है कि इस गैंग के तार उत्तराखंड में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों से भी जुड़े हो सकते हैं |

Report  : Amit Kulshrestha

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×