HaridwarUTTRAKHANDदेश

ग्रीन लाइन इनीशिएटिव द्वारा वृक्षारोपण

शिवालिक नगर मनोकामना सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के पास वृक्षारोपण

भारतीय जनता न्यूज़
हरिद्वार

आज 23 जून 2024 प्रातः लगभग 7:00 बजे शिवालिक नगर मनोकामना सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के पास ग्रीन लाइन इनीशिएटिव संस्था के लोगों की तरफ से वृक्षारोपण किया गया जिसमें संस्था के लोगों तथा उनके परिवार ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर पर बोलते हुए संस्था के लोगों ने कहा पौधों से ही हमारा मनुष्य जीवन का अस्तित्व है अगर पृथ्वी से पौधे खत्म हो जाए तो मनुष्य जीवन विलुप्त हो जाएगा जिस हिसाब से पेड़ों का और पर्यावरण का नुकसान हो रहा है उसकी भरपाई अगर हम सचेत होकर नहीं करते हैं तो आगे आने वाले समय में जल और जीवन का बहुत बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा

इस अवसर पर बोलते हुए श्री गौरव कुमार जी ने कहा हम लोग ग्रीन लाइन इनीशिएटिव से हैं पिछले 5 साल से हरिद्वार में वृक्षारोपण कर रहे हैं अभी हमारी मुहिम है मनोकामना सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से भगत सिंह चौक मध्य मार्ग पर नीम बरगद पीपल और पिलखान चार तरह के पेड़ लगाए जाएं जो की सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देते हैं और यह 500 तथा हजारों वर्ष तक चलते हैं जो की आंधी तूफान आने पर गिरते नहीं है क्योंकि इनकी जड़ बहुत मजबूत होती है मध्य मार्ग पर आंधी तूफान आने पर दो-तीन पेड़ गिर जाते हैं जो की पहाड़ी व कमजोर पेड़ है साथ ही बरगद पीपल यह हमारी संस्कृति में पूजा पाठ में भी काम आते हैं यहां पास में ही राजा जी टाइगर रिजर्व है इन पेड़ों को लगाने से पक्षियों मधुमक्खी तितलियों को भी आश्रय मिलेगा तथा आते जाते लोग भी पेड़ की छांव में रुक सकते हैं श्री अजय गहरावत जी ने बताया पिछले हफ्ते ही हमने प्रधानमंत्री जी का जो एक इनीशिएटिव है उसके अंतर्गत ढाई सौ पेड़ सेक्टर तीन के पास लगाए थे जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया तुमको लगाने में एक समस्या यह आ रही है कि थोड़ा बड़ा होने पर कुछ लोग लकड़ी जलाने के लिए पेड़ काट के ले जाते हैं आगे बरसात के मौसम में सुखी नदी के किनारो पर वृक्षारोपण का बड़ा कार्यक्रम करने का इरादा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×