HaridwarUTTRAKHANDदेश

गुना में प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त , पायलट सुरक्षित

उत्तराखंड हरिद्वार सोमवार 12 अगस्त 2024

मध्य प्रदेश के गुना जिले में हवाई पट्टी पर 2 सीटर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया | हादसे में दो पायलट घायल हुए हैं | हादसे का कारण इंजन का फेल होना बताया जा रहा है | कर्नाटक के बेलगावी एवियशन ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट के एयरक्राफ्ट 152 ने रविवार दोपहर करीब 1:00 बजे टेस्टिंग के लिए उड़ान भरी थी |

कप्तान V Chandra Thakur और पायलट नागेश कुमार करीब 40 मिनट तक एयरक्राफ्ट को उड़ते रहे लेकिन बाद में विमान क्रैश हो गया | बेलगावी एवियशन ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट के एयरक्राफ्ट 152 को टेस्टिंग और मेंटेनेंस के लिए गुना की शाह शिव अकादमी मैं लाया गया था | इसकी टेस्टिंग के लिए दोनों पायलट को हैदराबाद से बुलाया गया था | दोनों शनिवार को गुना पहुंचे थे | घायल दोनों पायलटो को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×