HaridwarUTTRAKHANDदेश

हेमकुंड साहिब मार्ग पर भूस्खलन

उत्तराखंड में 121 मार्ग बाधित

उत्तराखंड हरिद्वार : उत्तराखंड में बारिश से नुकसान लगातार जारी है | प्रदेश में जगह-जगह 121 मार्ग बंद है जिन्हें खोलने का काम चल रहा है | वहीं रविवार सुबह हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर Pulna मैं भूस्खलन होने से एक महिला घायल हो गई जबकि एक car व स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई |

सबसे अधिक मार्ग चमोली जिले में बंद हैं जहां पर 28 ग्रामीण मार्ग बंद है | पिथौरागढ़ में दो बॉर्डर रोड और 24 ग्रामीण मार्ग बंद है | देहरादून जिले में दो राज्य मार्ग और 23 ग्रामीण मार्ग बंद है | उत्तरकाशी में एक राजमार्ग और पांच ग्रामीण मार्ग बंद हैं | उधम सिंह नगर में एक राजमार्ग एक ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है | नैनीताल में चार बागेश्वर में 6 चंपावत में 2 पौड़ी में 3 टिहरी में 12 रुद्रप्रयाग में 7 ग्रामीण मार्ग बंद है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×