HaridwarUTTRAKHANDदेश

हर भेल कर्मी एक कुशल शिल्पी है : T S Murli

भेल में उल्लास पूर्वक मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

उत्तराखंड हरिद्वार मंगलवार 17 सितंबर 2024

अभियांत्रिकी , उद्योग तथा हस्तशिल्प के आराध्य भगवान विश्वकर्मा का जयंती दिवस आज भेल हरिद्वार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | इस उपलक्ष में भेल हरिद्वार की दोनों इकाइयों ,  HEEP तथा CFFP स्थित वर्कशॉप एवं कार्यालय में ‘ श्री विश्वकर्मा पूजन ‘ का आयोजन किया गया | भेल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक Sh T S Murli ने दोनों ही इकाइयों में आयोजित पूजा अनुष्ठानों में भाग लिया |

विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सभी कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए Sh T S Murli ने कहा कि विश्वकर्मा पूजन हमें संदेश देता है की पूर्ण समर्पण के साथ किया गया कार्य ईश्वर की उपासना के समान होता है | उन्होंने कहा कि आदि शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की प्रेरणा तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त कर हम अपने शिल्प कला यानी उत्पादन और उत्पादन को और निखार सकते हैं | श्री मुरली ने कहा कि हर भेल कर्मी अपने इस संस्थान के लिए एक कुशल शिल्पी की भूमिका निभा रहा है |

इस पवित्र गरिमा मय अवसर पर भेल लेडीज क्लब की संरक्षिका श्रीमती T सौम्या बेल के महाप्रबंधक गण अन्य वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी तथा यूनियन म संगठन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे |

Report  : Amit Kulshrestha

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×