HaridwarUTTRAKHANDदेश

हरिद्वार में कावड़ मेले में स्वास्थ्य विभाग ने 21 अस्थाई अस्पताल खोले

उत्तराखंड हरिद्वार सोमवार 22 जुलाई 2024

कावड़ मेले को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने 21 स्थान पर अस्थाई अस्पताल बनाकर तैयार कर लिए हैं | सोमवार 22 जुलाई से सभी अस्पतालों में कावड़ यात्रियों को उपचार मिलना शुरू हो जाएगा | वही कावड़ पटरी पर वाहनों की नो एंट्री कर दी गई है | इसके अलावा कई रास्ते भी बंद कर दिए गए हैं |

22 जुलाई से शुरू होने वाला कावड़ मेला 2 अगस्त तक चलेगा | मेले को लेकर अभी से ही हरिद्वार में कावड़ यात्रियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है | मेला अवधि के दौरान लाखों की संख्या में कावड़ यात्री हरिद्वार पहुंचेंगे इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं |

सामान्य उपचार के लिए अस्पतालों में दवाई का स्टॉक पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है | 24 घंटे चलने वाले इन अस्पतालों के लिए स्टाफ भी तैनात कर दिया गया है | रोस्टर के आधार पर प्रत्येक अस्पताल में एक शिफ्ट में एक चिकित्सक के साथ पांच स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेंगे |

आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सभी अस्थाई अस्पताल में एंबुलेंस भी मौजूद रहेगी , जो आपातकालीन स्थिति में मरीज को मेल अस्पताल में भर्ती करने का काम करेगी |

कावड़ मेले को लेकर जिले में 108 की 29 एम्बुलेंस सेवा देगी , इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने 21 सरकारी एंबुलेंस भी फील्ड में उत्तरी हैं जो आपातकालीन स्थिति में मरीजों को निकटवर्ती सरकारी अस्पताल में पहुंचने का काम करेंगे | अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन के लिए चिकित्सकों की टीम को तैनात किया गया है | कावड़ यात्रा के दौरान चिकित्सक और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के छुट्टी लिए जाने पर रोक लगाई गई है |

कावड़ यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों के लिए भी अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं जिस कारण मेला अवधि के दौरान जिले के पांच निजी अस्पताल भी अस्थाई अस्पताल बनाकर अपने स्तर से कावड़ यात्रियों को स्वास्थ्य उपचार उपलब्ध करवाएंगे | निजी अस्पतालों के भी स्वास्थ्य सुविधाओं में सहयोग करने से कावड़ यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी |

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कावड़ मेल को कुशलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए हरिद्वार के मेला अस्पताल परिसर में कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां पर दवाई समेत अन्य जरूरी स्वास्थ्य उपकरण पहले से ही मौजूद हैं | कंट्रोल रूम से ही स्थाई अस्पतालों में दवाई समेत अन्य जरूरी सामान पहुंचा जा रहा है | मेला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर राजेश गुप्ता को कावड़ के लिए स्वास्थ्य का नोडल अधिकारी बनाया गया है | कंट्रोल रूम का नंबर भी सार्वजनिक किया गया है | नोडल अधिकारी का नंबर 9410935778 कंट्रोल रूम का नंबर 9410935275

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×