HaridwarUTTRAKHANDदेश

जीएसटी विभाग ने निरस्त किया फर्जी फर्म का पंजीकरण

ड्राइवर के नाम पर फर्जी फर्म बनाकर 200 करोड़ का लेनदेन

उत्तराखंड रुद्रपुर शनिवार 5 अक्टूबर 2024

एक ट्रक ड्राइवर के दस्तावेजों का सहारा लेकर अज्ञात लोगों ने फर्म बनाकर 200 करोड रुपए का लेनदेन कर दिया | फर्म की ओर से टैक्स जमा नहीं करने पर जब जीएसटी की टीम फर्म के दर्शाए पते पर पहुंची तो वहां फर्म नहीं मिली | टीम जीएसटी पोर्टल पर दर्ज फर्म संचालक के पते पर पहुंची तो वह ट्रक चालक का निकला | चालक भी खुद के नाम पर फर्म होने से आश्चर्यचकित रह गया | उसकी ओर से भी कोतवाली में शिकायती पत्र दिया गया है | जीएसटी टीम भी अपने स्तर से जांच कर रही है | विभाग ने फार्म का पंजीकरण निरस्त कर दिया है |

जीएसटी पोर्टल पर दर्ज एक फर्म करोड़ों रुपए का कारोबार करने के बाद टैक्स जमा नहीं कर रही थी | कुछ दिन पहले राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर ( SIB ) मोहम्मद इसाक खान की अगवाई में पांच सदस्य टीम फर्म के पते पर पहुंची |

टीम ने वहां पर फर्म के बारे में लोगों से पूछताछ की तो लोगों ने अभिज्ञता जताई | इसके बाद टीम जीएसटी पोर्टल पर अपलोड आधार कार्ड , बिजली बिल के आधार पर ट्रक चालक आलम खान के घर पहुंची |

आलम खान के घर पर मौजूद नहीं होने पर टीम ने परिजनों से मोबाइल नंबर लेकर उससे बात की तो वह खुद की फर्म होने की सूचना पर चौक गया | उसने फर्म पंजीकरण के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी से इनकार किया | आसपास के लोगों ने भी आलम के आवास पर किसी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधियों होने से इनकार किया | आलम ने कोतवाली में दी शिकायत में कहा कि किसी ने उसके दस्तावेजों से फर्जी फर्म बनाकर 200 करोड़ का लेनदेन किया है और कर चोरी की है | उसने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है | ASP निहारिका तोमर ने बताया कि उनके संज्ञान में मामला नहीं आया है लेकिन उन्होंने बताया अगर थाने में कोई शिकायती पत्र आया होगा तो उसकी जांच होगी |

Report  : Amit Kulshrestha

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×