HaridwarUTTRAKHANDदेश

जम्मू कश्मीर , हरियाणा में चुनाव का ऐलान

तीन चरणों में होंगे जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव

उत्तराखंड हरिद्वार शनिवार 17 अगस्त 2024

जम्मू कश्मीर में 18 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच तीन चरणों में जबकि हरियाणा में एक ही चरण में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे | मुख्य निर्वाचन आयुक्त ( CEC ) राजीव कुमार ने दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया की दोनों विधानसभाओं के लिए मतगणना 4 अक्टूबर को होगी | साल 2019 में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं |

राजीव कुमार ने इस बहु प्रतीक्षित चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए कहा की 90 सदस्य जम्मू कश्मीर विधानसभा के पहले चरण के तहत 18 सितंबर को मतदान होगा जबकि दूसरे चरण के तहत 25 सितंबर को मतदान कराया जाएगा | आखिरी चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा और वोटो की गिनती 4 अक्टूबर को की जाएगी | कुमार ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा जम्मू कश्मीर की सुरक्षा जरूरत के कारण बाद में की जाएगी | साल 2019 में हरियाणा के साथ ही महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव करवाए गए थे | उन्होंने कहा कि इस साल और अगले साल की शुरुआत में चार विधानसभाओं के चुनाव होने हैं और क्योंकि जम्मू कश्मीर को लेकर अनिश्चित थी इसलिए आयोग ने दो विधानसभा चुनाव को एक साथ करने का फैसला किया | जम्मू कश्मीर और हरियाणा के अलावा महाराष्ट्र , झारखंड और दिल्ली में भी चुनाव होने हैं | कुमार ने कहा की जम्मू कश्मीर और हरियाणा में चुनाव संपन्न होने के बाद अन्य राज्य विधानसभा चुनाव की घोषणा की जाएगी |

जम्मू कश्मीर में पहले चरण में 24 सीटों पर मतदान होगा जबकि दूसरे और तीसरे चरण में क्रमशः 26 और 40 सीटों पर चुनाव होंगे | जम्मू कश्मीर में पिछला विधानसभा चुनाव नवंबर दिसंबर 2014 में पांच चरणों में हुआ था | कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर में 42.6 लाख महिलाओं सहित कल 87.09 लाख मतदाता है जिनमें से 20 लाख से अधिक युवा है | उन्होंने कहा कि 20 अगस्त को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी | मतदान के लिए 11838 मतदान केंद्र होंगे जिनमें से तीन पोलिंग बूथ डल झील में तैरते हुए बनाए जाएंगे | उन्होंने कहा कि इस पूर्ववर्ती राज्य के सभी उम्मीदवारों को उनके राजनीतिक दलों की मांग के अनुसार आवश्यक सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी |

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीट के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होगा तथा मतगणना 4 अक्टूबर को होगी |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×