HaridwarUTTRAKHANDदेश

कावड़ यात्रा के चलते हल्द्वानी से देहरादून का दूरी और किराया दोनों ज्यादा हुआ

हरिद्वार नजीबाबाद का रास्ता बंद

उत्तराखंड हरिद्वार : हरिद्वार में कावड़ यात्रा के चलते देहरादून से हल्द्वानी के बीच की दूरी 120 किलोमीटर ज्यादा हो गई है , सफर का समय भी 4 से 5 घंटे बढ़ गया है जबकि किराए में भी करीब 40 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हो गई है |

हरिद्वार  chandipul से Chila वाया ऋषिकेश से देहरादून आने का रास्ता सुरक्षित ना होने के चलते हल्द्वानी से देहरादून की बस है नजीबाबाद से वाया बिजनौर जानसठ मुजफ्फरनगर देवबंद होते हुए देहरादून आ रही है | कावड़ यात्रा के चलते कई रास्ते बंद हैं जिसका असर रोडवेज की बस सेवा पर पढ़ रहा है |

देहरादून से हल्द्वानी की दूरी लगभग 269 किलोमीटर है जिस पर रोडवेज बस दिन में करीब 8 घंटे में सफर पूरा करती है रात को यह सफर करीब 6:30 घंटे का होता है | कावड़ यात्रा के चलते अब देहरादून से हल्द्वानी के बीच की बस नजीबाबाद से रूट बदल रही है | हल्द्वानी से देहरादून आने वाली बस नजीबाबाद से 37.5 km का सफर तय कर बिजनौर पहुंचेगी | बिजनौर से 37 किलोमीटर जानसठ जाएगी और जानसठ से 22 किलोमीटर मुजफ्फरनगर जाएगी | वहां से 28 किलोमीटर देवबंद जाएगी |

देवबंद से करीब 91 किलोमीटर का सफर तय करके देहरादून आएगी | अर्थात दूं से हल्द्वानी का सफर सीधे तौर पर 269 किलोमीटर से बढ़कर 388 कम हो गया उस हिसाब से बस का सफर भी 12 से 13 घंटे का हो गया | किराए में भी करीब 40 फ़ीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है |

परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन एवं तकनीकी दीपक जैन का कहना है एसपी ट्रैफिक हरिद्वार से सूचना आई थी की हरिद्वार व नजीबाबाद के बीच कावड़ यात्रियों का भारी दबाव है |

चंडीगढ़ पुल से chila होते हुए वायर ऋषिकेश मार्ग खराब है | बारिश होने पर अत्यधिक पानी भी आ जाता है जिस से मार्ग असुरक्षित है | राजा यह तय हुआ कि कुमाऊं से देहरादून पंजाब चंडीगढ़ जम्मू चलने वाली रोडवेज बसें अब नजीबाबाद बिजनौर जानसठ मुजफ्फरनगर देवबंद होते हुए ही देहरादून आ सकती हैं | DGM संचालन C P Kapoor की ओर से उत्तर प्रदेश हिमाचल हरियाणा चंडीगढ़ पंजाब जम्मू और कश्मीर के परिवहन निगमन को पत्र भेजा है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×