HaridwarUTTRAKHANDदेश

मुख्यमंत्री ने की सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा

अधिकारियों को दिए जन समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश

उत्तराखंड हरिद्वार बृहस्पतिवार 25 जुलाई 2024

रोशनाबाद कलेक्ट्रेट सभागार स्थित एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी धीरज सिंह गरबियाल ने जनपद स्तर के सभी अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से सीएम हेल्पलाइन 1905 समीक्षा बैठक में भाग लिया | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सचिवालय में सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए की जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सचिव एवं विभाग अध्यक्ष सीएम हेल्पलाइन के नियमित समीक्षा करें | उन्होंने कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें की शिकायत जिस अधिकारी के स्तर की है उसका समाधान उनके स्तर पर ही हो जाए | अनावश्यक रूप से शिकायतें उच्च स्तर पर ना जाएं | मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए की सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक में इसका भी विवरण दिया जाए की जनपदों के प्रभारी सचिव द्वारा जनपदों में विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए कितने बैठकों का आयोजन किया गया और किन महत्वपूर्ण समस्याओं का समाधान करवाया गया | उन्होंने निर्देश दिए की सभी जिलाधिकारी या सुनिश्चित करें की बीडीसी और तहसील दिवसों का आयोजन नियमित रूप से हो और इनमें जनपद स्तरीय अधिकारी भी अनिवार्य रूप से भाग ले |

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर E अभिलेखागार जिला देहरादून के वेब पोर्टल का भी शुभारंभ किया | जनपद देहरादून की तहसीलों के रिकॉर्ड को स्कैन कर पोर्टल पर अपलोड किया गया | मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए की अन्य जनपद भी ए अभिलेखागार के माध्यम से वेब पोर्टल बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़े | मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए की सेवानिवृत होने वाले कर्मियों के पेंशन संबंधी प्रकरणों का समय बाध्यता के साथ निस्तारण किया जाए | यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी को भी पेंशन संबंधी प्रकरणों में कार्यालय के अनावश्यक चक्कर न लगाना पड़े | विभागों के पेंशन प्रकरणों के नियमित समीक्षा के निर्देश उन्होंने मुख्य सचिव को दिए |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×