HaridwarUTTRAKHANDदेश

नवोदय विद्यालय में जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग , चार आरोपी निष्कासित

रानीखेत के चोन लिया में वारदात की जांच को बनेगी कमेटी

उत्तराखंड हरिद्वार : राजीव गांधी नवोदय विद्यालय जॉन लिया में रैगिंग के बाद मारपीट का मामला सामने आया है | आप है कि शनिवार को 11वीं कक्षा के कुछ छात्रों ने कक्षा 9 के छात्रों से रैगिंग कर कपड़े धोने को कहा | ऐसा न करने पर सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों के साथ मारपीट की | मामला संज्ञान में आने पर विद्यालय प्रशासन ने चार आरोपी छात्रों को 15 दिन के लिए निष्कासित कर दिया है | वहीं सोमवार को बीईओ ने विद्यालय का निरीक्षण कर प्रकरण की जांच के लिए कमेटी बनाने का निर्णय लिया है |

जानकारी के मुताबिक मामला शनिवार शाम करीब 4:00 का है | आप है कि 11वीं के छात्रों ने नवीन के छात्रों से कपड़े धोने के लिए कहा | जूनियर छात्रों ने कपड़े धोने से इनकार कर दिया तो सीनियर छात्र दबाव बनाने लगे | इस पर कक्षा 9 के छात्र प्रधानाचार्य कार्यालय पहुंच गए | यह बात 11वीं के छात्रों को नागवार गुजरी और उन्होंने नौवीं के छात्रों से मारपीट शुरू कर दी |

कक्षा 9 के छात्रों में से एक स्थानीय था | घटना की सूचना मिलने पर उसके परिजन विद्यालय पहुंच गए | परिजनों का आरोप है कि 11वीं के छात्रों में उनके साथ भी अभद्रता की | विवाद इतना बड़ा की bhatronjkhan पुलिस भी मौके पर पहुंच गई | पुलिस ने मामले को शांत कराया और प्रशासन को सूचना दी | पूरे प्रकरण में विद्यालय प्रबंधन की ओर से अब तक स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा गया है | कुछ अभिभावकों के मुताबिक विद्यालय में अभद्रता गाली-गलौज व मारपीट आम बात हो गई है इससे अन्य बच्चों में भी डर का माहौल बना रहता है | कुछ छात्र विद्यालय छोड़ने की बात भी करते हैं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×