HaridwarUTTRAKHANDदेश

पेरिस पैरालंपिक खेल में भारतीय खिलाड़ियों ने चार पदक जीते

तीन बैडमिंटन में चौथा पदक डिस्कस थ्रो में

उत्तराखंड हरिद्वार मंगलवार 3 सितंबर 2024

पेरिस पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक दिन में चार पदक जीत लिए | बैडमिंटन में नितेश कुमार ने देश को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया | उन्होंने फाइनल में ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को 21-14 , 18-21 , 23-21 से हराया | बैडमिंटन में ही तुलसी माटी मुरुगेशन को su-5 श्रेणी में रजत पदक मिला | इसी श्रेणी में मनीष रामदास ने कांस्य पदक जीता |

सोमवार को दूसरा रजत डिस्कस थ्रो में योगेश कथूनिया ने दिलाया | उन्होंने f-56 श्रेणी में 42.22 मीटर चक्का फेंका | पैरालंपिक में अब भारत के पदक की संख्या 2 गोल्ड मेडल , 4 रजत पदक , 5 कांस्य पदक के साथ 11 हो गई है |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को पहले स्वर्ण पदक दिलाने वाली शूटर अवनी लहरा से फोन पर बातचीत की | प्रधानमंत्री ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि वह लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं | आगे भी ऐसे ही खेलता रहे |

Report  : Amit Kulshrestha

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×