HaridwarUTTRAKHANDदेश

पितृपक्ष में द ग्रीन लाइन इनीशिएटिव द्वारा वृक्षारोपण

उत्तराखंड हरिद्वार सोमवार 23 सितंबर 2024

रविवार 22 सितंबर को प्रातः 7:00 बजे से भेल मध्य मार्ग पर वर्कर्स हॉस्टल के पास द ग्रीन लाइन इनीशिएटिव संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सदस्यों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया |

इस अवसर पर बोलते हुए श्री गौरव जी द्वारा बताया गया कि अभी 15 दिन का पितृपक्ष चल रहा है इसमें महत्व यह है कि आप अपने पूर्वजों का श्राद्ध करिए , पिंडदान करिए और साथ में पेड़ लगाइए जिससे उन पूर्वजों को हमेशा याद किया जाए और इस धरती को हरा भरा रखने में सहायता मिलेगी | हमारी इच्छा यह है कि हम जितने लोगों को जानते हैं या नहीं भी जानते हैं सबके पूर्वजों की याद में पेड़ लगाए जाएं | आज हम इमली , नीम व पीपल के पेड़ लगा रहे हैं |

इस अवसर पर  भेल में कार्यरत श्री सुनील कुमार गुप्ता जी ने बताया कि आज हमारे बहुत से वैश्य साथी भी आए हैं इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए | मैंने अपने वैश्य साथियों का आवाहन किया था यहां आने के लिए | यह क्योंकि पितृपक्ष चल रहा है तो पीपल का पेड़ लगाना शुभ होता है इसलिए हम पीपल का वृक्षारोपण आज ज्यादा कर रहे हैं |

Report  : Amit Kulshrestha

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×