HaridwarUTTRAKHANDदेश

पूर्व इंजीनियर के पास 1.5 किलो सोना और 10 फ्लैट

उत्तराखंड हरिद्वार : उड़ीसा में लोक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त इंजीनियर तारा प्रसाद मिश्रा के पास 1.5 किलो सोना 2.70 करोड़ों रुपए की जमा राशि लग्जरी car व 10 फ्लैट होने का खुलासा हुआ है |

सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भुवनेश्वर कटक और झारसुगुड़ा में तारा प्रसाद से जुड़े 9 स्थान पर छापे मारे गए | इस दौरान उसके अलग-अलग स्थान पर 10 फ्लैट , 7 plot , 2.7 करोड़ की बैंक जमा राशि 1.5 केजी सोना और ₹6 लाख नगद मिले | कई ब्रांडेड घड़ियां भी बरामद की गई है जिसमें से 13 Lakh रुपए की कीमत की रोलेक्स घड़ी भी शामिल है | दो लग्जरी करें बरामद किए जाने के अलावा तारा प्रसाद की बेटी की मेडिकल शिक्षा पर अवैध कमाई से 80 लख रुपए खर्च किए जाने का भी पता चला है | जांच में अमेरिका थाईलैंड वियतनाम यूएई कनाडा मेक्सिको मलेशिया और सिंगापुर की विदेशी मुद्राएं मिली हैं | Share वह म्युचुअल फंड में जमा और निवेश का मूल्यांकन किया जा रहा है | छापे में 12 डीएसपी 12 इंस्पेक्टर 16 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और अतिरिक्त कर्मचारी शामिल थे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×