HaridwarUTTRAKHANDदेश

पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश से होने वाला व्यापार बंद

उत्तराखंड हरिद्वार : भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में व्यापक अशांति की वजह से पश्चिम बंगाल के रास्ते होने वाला सीमा पार व्यापार मंगलवार को भी पूरी तरह बंद रहा |

बांग्लादेश में 1 महीने से अधिक समय से चल रहे आरक्षण विरोधी आंदोलन के हिंसक रूप में बदलने के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को सोमवार को इस्तीफा देकर देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा जिसकी वजह से चारों तरफ अव्यवस्था की स्थिति बनी हुई है | पश्चिम बंगाल निर्यातक समन्वय समिति के सचिव उज्जवल शाह ने कहा कि राज्य में भूमि बंदरगाहों के माध्यम से व्यापार बांग्लादेश के सीमा शुल्क विभाग द्वारा माल की निकासी नहीं होने से रुका हुआ है | इसकी वजह से सैकड़ो ट्रक पार्किंग स्थल में खड़े हैं

सूत्रों ने कहा कि पश्चिम बंगाल में Petropoll ,  Gojadanga , Mahadipur , और फुलवारी मैं स्थित भूमि बंदरगाहों के जरिए होने वाला भारत बांग्लादेश व्यापार प्रभावित हुआ है | इस दौरान कुछ यात्रियों की आवाजाही की सूचना मिली है | लेकिन उनकी मौजूद की कंपनी हुई है | Saha मैं कहा कि रविवार को बांग्लादेश सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना में जरूरी सेवाओं को छोड़कर बुधवार तक की छुट्टी घोषित की गई है | पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित सबसे बड़े भूमि बंदरगाह Petropoll से बांग्लादेश को व्यापार थम गया है | इसकी वजह यह है कि बांग्लादेश की सीमा में बीनपोले सीमा शुल्क चौकी अभी काम नहीं कर रही है |

उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए भूमि बंदरगाहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है | बांग्लादेश दक्षिण एशिया में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है |

भारत बांग्लादेश का मुख्य रूप से सब्जियां कॉफी चाय मसाले चीनी कन्फेक्शनरी रिफाइंड पेट्रोलियम तेल रसायन कपास लोहा और इस्पात तथा वाहनों का निर्यात करता है जबकि प्रमुख आयात मछली प्लास्टिक चमड़ा और परिधान है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×