HaridwarUTTRAKHANDदेश

शरारती तत्वों ने बरेली में पंजाब मेल में आग लगने की झूठी सूचना फैलाई 20 घायल

किसी ने निकाल दी अग्निशमन सिलेंडर की Pin

उत्तराखंड हरिद्वार सोमवार 12 अगस्त 2024

बरेली से शाहजहांपुर जा रही अमृतसर – हावड़ा पंजाब मेल ( 13006 ) के जनरल कोच में आग लगने की अफवाह से भगदड़ मच गई | बरेली के फतेहगंज पूर्वी के आगे bilpur स्टेशन के पास सुबह 8:40 बजे यह घटना हुई | चेन पुलिंग के बाद bahgul नदी पर ट्रेन रुकी तो यात्री जल्दबाजी में कूदने लगे | इसमें लगभग 20 यात्री घायल हो गए जिनमें से एक मां बेटी समेत 6 की हालत गंभीर है | सभी को शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है |

लोको पायलट और गार्ड ने कोच का निरीक्षण किया तो पता चला कि किसी शरारती तत्व ने पीछे से तीसरे नंबर की जनरल बोगी में अग्निशमन सिलेंडर की pin खींच दी थी | इस बोगी में पाउडर के रूप में स्मोक भर गया और यात्रियों को लगा की आग लग गई है | दूसरे कोच में भी आग लगने की अफवाह से भगदड़ मच गई | ट्रेन के रुकते ही यात्री अपना सामान नीचे फेंकते हुए पल पर ही कूदने लगे | ट्रेन के सुबह 10:10 बजे शाहजहांपुर पहुंचने पर रेलवे के अधिकारियों , आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने उसकी जांच की |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×