HaridwarUTTRAKHANDदेश

उत्तराखंड में 15 आईपीएस अफसर के तबादले

उत्तराखंड हरिद्वार शुक्रवार 6 सितंबर 2024

उत्तराखंड में भारतीय पुलिस सेवा के 15 अफसर को इधर से उधर किया गया है | बृहस्पतिवार को हुए इन तबादलों में टिहरी व उत्तरकाशी समेत पांच जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए हैं |

गृह सचिव शैलेश बगौली की ओर से जारी आदेश के मुताबिक ADG A P Anshuman से कानून व्यवस्था हटाकर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार को दी गई है | अंशुमन अब एडीजी अभी सूचना होंगे | आईजी नीरू गर्ग से फायर सर्विस हटाकर मुख्तार मोहसिन को जिम्मेदारी दी गई है  |  नीरू गर्ग अब आईजी PAC और आईजी एटीसी रहेंगे | मुख्तार मोहसिन से निदेशक यातायात हटाया गया है | अरुण मोहन जोशी को निदेशक यातायात के साथ ही आईजी चार धाम यात्रा प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंप गई है | उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक Manjunath T C को हटाकर एसपी सुरक्षा अभी सूचना मुख्यालय भेजा गया है | मणिकांत मिश्र को यहां का SSP बनाया गया है | मिश्र को SDRF कमांडेंट से मुक्त कर दिया है | उत्तरकाशी के एसपी अर्पण यदुवंशी को हटा एसडीआरएफ कमांडेंट की जिम्मेदारी सौंप गई है | यहां सेनानायक आईआरबी द्वितीय अमित श्रीवास्तव को एसपी बनाया गया है |

एसपी प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय श्वेता चौबे को सेनानायक आईआरबी द्वितीय की जिम्मेदारी दी गई है | एसटीएफ के SSP  आयुष अग्रवाल को एसएसपी टिहरी बनाया गया है | एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह को एसएसपी एसटीएफ बनाया है | एसपी रुद्रप्रयाग विशाखा अशोक भडाणा को एसपी क्राइम अगेंस्ट वूमेन पुलिस मुख्यालय भेजा गया है | उनकी जगह अक्षय प्रहलाद कांदे को एसपी रुद्रप्रयाग बनाया है | Chandrashekar R Ghodke को एसपी बागेश्वर की जिम्मेदारी दी गई है | Ghodke अभी तक एसपी ट्रैफिक व क्राइम उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे |

Report  : Amit Kulshrestha

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×