HaridwarUTTRAKHANDदेश

उत्तराखंड में लगातार दूसरे महीने सस्ती बिजली

26 पैसे प्रति यूनिट तक की होगी कमी

उत्तराखंड हरिद्वार शुक्रवार 6 सितंबर 2024

उत्तराखंड में लगातार दूसरे महीने बिजली का बिल सस्ता आएगा | यूपीसीएल ने सितंबर माह की फ्यूल एंड पावर परचेज कास्ट एडजस्टमेंट दरें घोषित कर दी हैं | इसके तहत बिजली बिल में 7 पैसे से लेकर 26 पैसे प्रति यूनिट तक की कमी हो गई है | अक्टूबर के बिल में प्रति यूनिट यह छूट मिलेगी |

यूपीसीएल को हर महीने आपूर्ति के लिए बाजार से बिजली खरीदना पड़ता है | बाजार से महंगी या सस्ती बिजली का असर बिल में नजर आता है | अगर निर्धारित से अधिक दरों पर बिजली खरीदी जाती है तो उसी अनुपात में बिल में प्रति यूनिट बिजली महंगी हो जाती है | सस्ती खरीद होने पर प्रति यूनिट उतनी ही कमी कर दी जाती है |

यूपीसीएल प्रबंधन ने अगस्त माह में बिजली दरों की घोषणा कर दी है | निगम प्रबंधन का कहना है की अक्टूबर माह के बिजली बिल में इसी हिसाब से छूट दी जाएगी | यूपीसीएल के चीफ इंजीनियर कमर्शियल D S Khati की ओर से इस संबंध में सूचना जारी की गई है | पिछले महीने भी यूपीसीएल ने सस्ते दामों पर बाजार से बिजली खरीदी थी | उपभोक्ताओं को सितंबर माह के बिजली बिल में 15 पैसे से लेकर 60 पैसे प्रति यूनिट तक सस्ती बिजली मिली थी |

Report  : Amit Kulshrestha

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×