HaridwarUTTRAKHANDदेश

उत्तराखंड पीसीएस 2021 का परीक्षा परिणाम जारी

आशीष जोशी बने टॉपर

उत्तराखंड हरिद्वार बृहस्पतिवार 29 अगस्त 2024

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा 2021 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है | इसमें कुल 296 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है | सितारगंज निवासी आशीष जोशी पीसीएस परीक्षा 2021 के टॉपर बने हैं जबकि दूसरे स्थान पर वैभव कांडपाल और तीसरे स्थान पर पंकज भट्ट रहे हैं | 10 अभ्यर्थी डिप्टी कलेक्टर और 10 पुलिस उप अधीक्षक बने हैं |

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 26 विभागों के रिक्त पदों के लिए पीसीएस 2021 की मुख्य लिखित परीक्षा इसी साल 27 फरवरी और 5 अप्रैल को हुई थी | मुख्य लिखित परीक्षा में 1111 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था | साक्षात्कार व मेडिकल के बाद जारी किए गए अंतिम परिणाम में 296 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है |

इनमें 10 अभ्यर्थियों को डिप्टी कलेक्टर चुना गया है | मेरिट लिस्ट के अनुसार आशीष जोशी , वैभव कांडपाल , पंकज भट्ट , आकांक्षा गुप्ता , अनिल सिंह रावत , अल्केश नौटियाल , याची अरोड़ा , कृष्ण त्रिपाठी , अंकित राज , तथा सौम्या गैबरियल डिप्टी कलेक्टर पद पर चयन हुआ है |

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया 296 अभ्यर्थियों में से डिप्टी कलक्टर व डिप्टी एसपी के लिए 10 – 10 वित्त अधिकारी के लिए 18 , सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के लिए 11 , सहायक निदेशक उद्योग के लिए 17 , खंड विकास अधिकारी के लिए 28 , जिला पूर्ति अधिकारी के लिए 4 , उप संभागीय विपणन अधिकारी के लिए 3 , सहायक निबंधक के लिए 7 कारागार अधीक्षक के लिए तीन , सहायक आयुक्त राज्य कर के लिए 16 , जिला समाज कल्याण अधिकारी के लिए 5 , कार्य अधिकारी जिला पंचायत के लिए 4 जिला अल्पसंख्यक समाज कल्याण अधिकारी के लिए 2 , राज्य कर अधिकारी के लिए 28 पदों पर चयन हुआ है |

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए बताया की परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×