प्रधानमंत्री ने कुवैत के अमीर से मुलाकातकी

0
2

BHARTIYA JANTA NEWS

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज कुवैत के अमीर महामहिम शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी। बायन पैलेस पहुंचने पर, उनका औपचारिक स्वागत किया गया और कुवैत के प्रधानमंत्री महामहिम अहमद अल-अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा ने उनकी अगवानी की।

दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच मजबूत ऐतिहासिक एवं मैत्रीपूर्ण संबंधों को याद किया तथा द्विपक्षीय सहयोग को और आगे बढ़ानेएवंप्रगाढ़ करने के प्रति अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता की पुष्टि की। इस संदर्भ में, वे द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाकर‘रणनीतिक साझेदारी’के स्तर परले जाने पर सहमत हुए।

प्रधानमंत्री ने कुवैत में दस लाख से अधिक भारतीय समुदाय के लोगोंका कल्याण सुनिश्चित करने के लिए महामहिम अमीर को धन्यवाद दिया। महामहिम अमीर ने कुवैत के विकास में विशालएवं जीवंत भारतीय समुदाय के योगदान की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने कुवैत द्वारा अपने विजन 2035 को पूरा करने हेतु की जा रही नई पहलों की सराहना की और इस महीने की शुरुआत में जीसीसी शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए महामहिम अमीर को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कल अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में उन्हें ‘सम्मानित अतिथि’के रूप में आमंत्रित करने के लिए भी आभार व्यक्त किया। महामहिम अमीर ने प्रधानमंत्री की भावनाओं के लिए आभार जताया और कुवैत एवं खाड़ी क्षेत्र में एक मूल्यवान भागीदार के रूप में भारत की भूमिका की सराहना की। महामहिम अमीर ने कुवैत विजन 2035 को साकार करने की दिशा में भारत की बड़ी भूमिका एवं योगदान के लिए आशाव्यक्त की।

प्रधानमंत्री ने महामहिम अमीर को भारत आने का निमंत्रण दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here